जबलपुर। जबलपुर से चांदाफोर्ट ( बल्लारशाह ) के बीच नई ट्रेन 8 मार्च की शाम से दौड़ने लगी है. रेलवे ने ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी है. शुभारंभ समारोह में शाम साढ़े चार बजे रेलमंत्री पीयूष गोयल और सांसद राकेश सिंह ने वर्चुअल उद्घाटन करके ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और ट्रेन को रवाना किया. उद्घाटन समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 6 पर एक सादे समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान जबलपुर से गोंदिया के बीच नई रेललाइन के पूरा होने के बाद उत्तर भारत को दक्षिण भारत से जोड़ने का प्रयास किया गया है.
छिन्दवाड़ा : ट्रेनें शुरू नहीं होने से निजी वाहनों में दोगुना किराया देने को मजबूर यात्री
जबलपुर चांदा फोर्ट ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन चलाया जाएगा. गाड़ी संख्या 02274 जबलपुर मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलेगी. वहीं गाड़ी संख्या 02273 चांदाफोर्ट से भी मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को ही लौटेगी. पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन के डीआरएम संजय विश्वास ने बताया कि इस ट्रेन के शुरू होने से दक्षिण भारत को ओर जाने वाले यात्रियों को करीब 450 किलोमीटर की यात्रा कम करनी पड़ गई. जिससे उनका समय और पैसे दोनों बचेगा.