जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में कोरोना संक्रमण के मामले बेहताशा बढ़ रहे हैं. बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन ने शहर में सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने शनिवार-रविवार को लॉकडाउन करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि फिलहाल टोटल लॉकडाउन पर विचार किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर टोटल लॉकडाउन की अफवाहें गलत
जबलपुर में बीते एक सप्ताह से अचानक कोरोना केसों में बढ़ोतरी होने लगी है. एक दिन में 30 से 40 केस पॉजिटिव भी निकल रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया में टोटल लॉकडाउन की अफवाह को जोर भी दिया जा रहा था. जिसका कलेक्टर भरत यादव ने आज खंडन किया है.
कलेक्टर भरत यादव ने कहा कि टोटल लॉकडाउन लगाना कोई समस्या का हल नहीं है. कोरोना के लिए लोगों को स्वयं ही जागरूक होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जब तक लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेंगे. मास्क नही लगाएंगे तब तक उससे जीत नही सकेंगे.
टोटल लॉकडाउन पर विचार नहीं
सोशल मीडिया में टोटल लॉकडाउन की उड़ रही अफवाह को कलेक्टर ने सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि अभी सिर्फ शनिवार और रविवार को लॉकडाउन किया जा रहा है. भविष्य में अगर जरूरत पड़ी तो ही लंबे लॉकडाउन के लिए प्लान किया जाएगा. कलेक्टर भरत यादव ने जिले वासियों से अपील की है कि अगर कोरोना को रोकना है तो उसके लिए जागरूक होना बहुत ही जरूरी है.