ETV Bharat / state

गणना 2020-21: जबलपुर में कुल 92 गिद्ध - Vulture Count in Jabalpur

प्रदेश में चल रही गिद्ध गणना में जबलपुर जिले के 6 ब्लॉक में इसकी गणना की गई जिसमें जिले में कुल 92 गिद्ध पाए गए है.

Vulture count
गिद्ध गणना
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 9:48 PM IST

जबलपुर। पूरे प्रदेश में एक साथ गिद्धों की गणना अभियान में जिले के 6 ब्लॉक में वन विभाग की टीम ने पहुंचकर प्रक्रिया की है. पहले चरण की गणना में अच्छी खबर ये है कि गिद्धों का परिवार शतक पर पहुंचने जा रहा है. जबलपुर सामान्य मंडल के अंतर्गत वन विभाग की टीम ने गत 12 जनवरी के बाद रविवार को भी गणना प्रक्रिया पूरी की है. इसमें वन विभाग की टीम ने गिद्धों के आवास स्थलों पर पहुंचकर गणना की.

Vulture count
गिद्ध गणना

इन क्षेत्रों में हुई गणना

वन विभाग की टीम ने रविवार को कुंडम, सिहोरा, पाटन, शहपुरा, जबलपुर, बरगी क्षेत्रों में पहुंचकर गिद्धों के आवास क्षेत्रों में गणना की है.

सूर्योदय से पहले पहुंची टीम

गिद्धों की गणना करने वन विभाग की टीम प्लानिंग के साथ सभी प्वॉइंट पर एक साथ सूर्योदय से पहले पहुंची, जहां सुबह 9 बजे तक गणना की गई. एक्सपर्ट के अनुसार गिद्ध पूरा दिन आकाश में लंबी उड़ान भरते हैं, ऐसे उनके आवास स्थलों पर उन्हें सुबह के समय ही देखा जा सकता है, इसलिए टीम ने सुबह ही इनकी गणना की.

कहां कितने गिद्ध

  • पाटन- 53
  • कुंडम - 34
  • शहपुरा- 03
  • जबलपुर- 02
  • कुल गिद्ध- 92
    Vulture count
    गिद्ध गणना के लिए पहुंची टीम

जिले में गिद्धों की गणना का कार्य पूरा किया गया है, यह प्रक्रिया पूरी तरह से निर्देशों के अनुसार की गई है, जिसमें जिले में 92 गिद्ध मिले हैं. गौरतलब है कि गिद्ध लुप्त हो रहे पक्षियों की श्रेणी में आ गया है, इसलिए इसे बचाने की कोशिश की जा रही है. जबलपुर के पाटन में इनकी संख्या बढ़ना अच्छा संकेत है.

ये भी पढ़ें-गणना 2020-21: MP में एक हजार से अधिक गिद्ध बढे़, संख्या 9,408 तक पहुंची

जबलपुर। पूरे प्रदेश में एक साथ गिद्धों की गणना अभियान में जिले के 6 ब्लॉक में वन विभाग की टीम ने पहुंचकर प्रक्रिया की है. पहले चरण की गणना में अच्छी खबर ये है कि गिद्धों का परिवार शतक पर पहुंचने जा रहा है. जबलपुर सामान्य मंडल के अंतर्गत वन विभाग की टीम ने गत 12 जनवरी के बाद रविवार को भी गणना प्रक्रिया पूरी की है. इसमें वन विभाग की टीम ने गिद्धों के आवास स्थलों पर पहुंचकर गणना की.

Vulture count
गिद्ध गणना

इन क्षेत्रों में हुई गणना

वन विभाग की टीम ने रविवार को कुंडम, सिहोरा, पाटन, शहपुरा, जबलपुर, बरगी क्षेत्रों में पहुंचकर गिद्धों के आवास क्षेत्रों में गणना की है.

सूर्योदय से पहले पहुंची टीम

गिद्धों की गणना करने वन विभाग की टीम प्लानिंग के साथ सभी प्वॉइंट पर एक साथ सूर्योदय से पहले पहुंची, जहां सुबह 9 बजे तक गणना की गई. एक्सपर्ट के अनुसार गिद्ध पूरा दिन आकाश में लंबी उड़ान भरते हैं, ऐसे उनके आवास स्थलों पर उन्हें सुबह के समय ही देखा जा सकता है, इसलिए टीम ने सुबह ही इनकी गणना की.

कहां कितने गिद्ध

  • पाटन- 53
  • कुंडम - 34
  • शहपुरा- 03
  • जबलपुर- 02
  • कुल गिद्ध- 92
    Vulture count
    गिद्ध गणना के लिए पहुंची टीम

जिले में गिद्धों की गणना का कार्य पूरा किया गया है, यह प्रक्रिया पूरी तरह से निर्देशों के अनुसार की गई है, जिसमें जिले में 92 गिद्ध मिले हैं. गौरतलब है कि गिद्ध लुप्त हो रहे पक्षियों की श्रेणी में आ गया है, इसलिए इसे बचाने की कोशिश की जा रही है. जबलपुर के पाटन में इनकी संख्या बढ़ना अच्छा संकेत है.

ये भी पढ़ें-गणना 2020-21: MP में एक हजार से अधिक गिद्ध बढे़, संख्या 9,408 तक पहुंची

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.