जबलपुर। 8 जनवरी यानी शुक्रवार को होने वाले ड्राइ रन के लिए अधिकारियों ने पूरी तैयारी कर ली है. जबलपुर के सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज और जबलपुर जिला अस्पताल के साथ ही मेट्रो हॉस्पिटल में होगा वैक्सीनेशन का ड्राई रन.
पहले दौर में स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन
सीएमओ डॉ रत्नेश ने जानकारी दी है कि जबलपुर में 8 जनवरी को कोरोनावायरस की वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा पहले दौर में वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगाई जानी है. जबलपुर में स्वास्थ्य विभाग का लगभग निजी और सरकारी अमला चार हजार के करीब है. इसलिए वैक्सीनेशन का काम जबलपुर के 3 बड़े अस्पतालों में किया जाएगा.
तैयारियां शुरू
डॉ रत्नेश का कहना है कि जबलपुर के सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, विक्टोरिया अस्पताल और मेट्रो हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया जा रहा है. ऐसी संभावना है कि यहीं से आने वाले समय में लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. आज इन तीनों अस्पतालों में इसके लिए विशेष वार्ड बनाकर तैयारी की जा रही है.