जबलपुर। बदमाशों को पकड़ने वाली और उन्हें सजा दिलाने वाली पुलिस जब उनसे याराना निभाने लगे, तो अपराध का बढ़ना स्वाभाविक है, ऐसे ही एक थाना प्रभारी हैं नीरज वर्मा, जो शहर के बीचोंबीच बने ओमती थाने के प्रभारी रह चुके हैं और वर्तमान में रांझी थाने की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
हाल ही में उनकी और एटीएम क्लोनिंग गिरोह के सरगना का व्हाट्सएप चैट वायरल हो रहा है, जिसमें टीआई नीरज वर्मा उससे सब्जियों और अन्य दैनिक जरूरतों की डिमांड कर रहे हैं. इतना ही नहीं आरोपी के दिए पैसों से थाना प्रभारी अपने परिवार के साथ गोवा तक में ऐश कर चुके हैं.
इस चैटिंग के वायरल होने के बाद मामला जब आईजी भगवत सिंह चौहान के पास पहुंचा, तो उन्होंने कार्रवाई के लिए एसपी अमित सिंह को निर्देश दिए. एसपी अमित सिंह ने टीआई नीरज वर्मा को लाइन अटैच कर दिया और एएसपी को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि माजिद मूसा नाम के बदमाश को ओमती पुलिस ने एटीएम क्लोनिंग के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह की निशानदेही पर पकड़ा था, जिसने पूछताछ में टीआई के साथ लेनदेन का जुर्म भी कबूल किया है.