ETV Bharat / state

ठग से दोस्ती करना थाना प्रभारी को पड़ा महंगा, एसपी ने किया लाइन अटैच

author img

By

Published : Jan 20, 2020, 10:47 AM IST

Updated : Jan 20, 2020, 11:53 AM IST

जबलपुर के रांझी थाना प्रभारी नीरज वर्मा को एसपी ने एटीएम क्लोनिंग गिरोह से संबंध रखने और उनसे पैसों की डिमांड करने की वजह से लाइन अटैच कर दिया है.

TI Neeraj Verma gets line attachment due to friendship with thugs  in jabalpur
टीआई को किया गया लाइन अटैच

जबलपुर। बदमाशों को पकड़ने वाली और उन्हें सजा दिलाने वाली पुलिस जब उनसे याराना निभाने लगे, तो अपराध का बढ़ना स्वाभाविक है, ऐसे ही एक थाना प्रभारी हैं नीरज वर्मा, जो शहर के बीचोंबीच बने ओमती थाने के प्रभारी रह चुके हैं और वर्तमान में रांझी थाने की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

हाल ही में उनकी और एटीएम क्लोनिंग गिरोह के सरगना का व्हाट्सएप चैट वायरल हो रहा है, जिसमें टीआई नीरज वर्मा उससे सब्जियों और अन्य दैनिक जरूरतों की डिमांड कर रहे हैं. इतना ही नहीं आरोपी के दिए पैसों से थाना प्रभारी अपने परिवार के साथ गोवा तक में ऐश कर चुके हैं.

टीआई को किया गया लाइन अटैच

इस चैटिंग के वायरल होने के बाद मामला जब आईजी भगवत सिंह चौहान के पास पहुंचा, तो उन्होंने कार्रवाई के लिए एसपी अमित सिंह को निर्देश दिए. एसपी अमित सिंह ने टीआई नीरज वर्मा को लाइन अटैच कर दिया और एएसपी को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि माजिद मूसा नाम के बदमाश को ओमती पुलिस ने एटीएम क्लोनिंग के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह की निशानदेही पर पकड़ा था, जिसने पूछताछ में टीआई के साथ लेनदेन का जुर्म भी कबूल किया है.

जबलपुर। बदमाशों को पकड़ने वाली और उन्हें सजा दिलाने वाली पुलिस जब उनसे याराना निभाने लगे, तो अपराध का बढ़ना स्वाभाविक है, ऐसे ही एक थाना प्रभारी हैं नीरज वर्मा, जो शहर के बीचोंबीच बने ओमती थाने के प्रभारी रह चुके हैं और वर्तमान में रांझी थाने की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

हाल ही में उनकी और एटीएम क्लोनिंग गिरोह के सरगना का व्हाट्सएप चैट वायरल हो रहा है, जिसमें टीआई नीरज वर्मा उससे सब्जियों और अन्य दैनिक जरूरतों की डिमांड कर रहे हैं. इतना ही नहीं आरोपी के दिए पैसों से थाना प्रभारी अपने परिवार के साथ गोवा तक में ऐश कर चुके हैं.

टीआई को किया गया लाइन अटैच

इस चैटिंग के वायरल होने के बाद मामला जब आईजी भगवत सिंह चौहान के पास पहुंचा, तो उन्होंने कार्रवाई के लिए एसपी अमित सिंह को निर्देश दिए. एसपी अमित सिंह ने टीआई नीरज वर्मा को लाइन अटैच कर दिया और एएसपी को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि माजिद मूसा नाम के बदमाश को ओमती पुलिस ने एटीएम क्लोनिंग के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह की निशानदेही पर पकड़ा था, जिसने पूछताछ में टीआई के साथ लेनदेन का जुर्म भी कबूल किया है.

Intro:जबलपुर
अपराधियों को पकड़ने वाली और उन्हें सजा दिलाने वाली पुलिस जब उनसे याराना निभाने लगे तो अपराध का बढ़ना स्वाभाविक है, ऐसे ही एक थाना प्रभारी हैं नीरज वर्मा जो शहर के बीचों बीच बने ओमती थाने के प्रभारी रह चुके हैं और वर्तमान में रांझी थाने की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। Body:हाल ही में उनकी और एटीएम क्लोनिंग गिरोह के सरगना की व्हाट्स एप्प चैट वायरल हो रही हैं जिसमें टीआई नीरज वर्मा उससे सब्जियों और अन्य दैनिक जरूरतों की डिमांड कर रहे हैं इतना ही नही आरोपी के रु से थाना प्रभारी अपने परिवार के साथ गोवा तक मे ऐश कर चुके है। इस चैटिंग के वायरल होने के बाद मामला जब आई जी भगवत सिंह चौहान के पास पहुँचा तो उन्होने कार्यवाही के लिए एसपी अमित सिंह को निर्देश दिए।Conclusion: एसपी अमित सिंह ने टीआई नीरज वर्मा को लाइन अटैच कर दिया और एएसपी को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।हम आपको बता दे कि माजिद मूसा नामक अपराधी को ओमती पुलिस ने एटीएम क्लोनिंग के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह की निशानदेही पर पकड़ा था जिसने पूछताछ में टीआई के साथ लेनदेन का जुर्म भी कबूल किया है।
बाईट.1-अमित सिंह..….एसपी,जबलपुर
Last Updated : Jan 20, 2020, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.