ETV Bharat / state

पुलिस हिरासत में इनामी बदमाश ने खुद को मारी गोली, 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड - Shot from illegal pistol

जबलपुर में एक इनामी बदमाश ने पुलिस हिरासत में खुद को गोली मार ली. जिसके बाद आईजी ने पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है, आरोपी का जबलपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

The miscreant shot himself
बदमाश ने खुद को मारी गोली
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 7:34 PM IST

जबलपुर। एक इनामी बदमाश ने पुलिस हिरासत में ही खुद को गोली मार ली. शहर के हनुमान ताल इलाके में रहने वाले आरोपी शुभम बागरी ने पुलिस कार्रवाई के दौरान कनपटी में अवैध पिस्टल से गोली मार ली. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. इस मामले में जबलपुर आईजी बीएस चौहान ने लापरवाही बरतने पर 5 पुलिसकर्मियों को सस्पैंड कर दिया है, पुलिस के मुताबिक बदमाश के ऊपर जानलेवा हमला और छेड़खानी सहित 6 मामले दर्ज थे.

बदमाश ने खुद को मारी गोली

जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि 3 हजार का ईनामी बदमाश शुभम के विजयनगर इलाके में होने की सूचना पुलिस को मिली थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस की साइबर टीम ने आरोपी को धर दबोचा, जिसके बाद 5 पुलिसकर्मी आरोपी की निशानदेही पर अवैध हथियार जब्त करने के लिए सिविल लाइन क्षेत्र में ले गए थे, तभी आरोपी ने अपने कपड़ों में से अवैध पिस्टल निकालकर खुद को गोली मार ली.

फिलहाल आरोपी का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं आईजी के निर्देश पर एडीशनल एसपी संजीव उइके को पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंप दिया गया है.

जबलपुर। एक इनामी बदमाश ने पुलिस हिरासत में ही खुद को गोली मार ली. शहर के हनुमान ताल इलाके में रहने वाले आरोपी शुभम बागरी ने पुलिस कार्रवाई के दौरान कनपटी में अवैध पिस्टल से गोली मार ली. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. इस मामले में जबलपुर आईजी बीएस चौहान ने लापरवाही बरतने पर 5 पुलिसकर्मियों को सस्पैंड कर दिया है, पुलिस के मुताबिक बदमाश के ऊपर जानलेवा हमला और छेड़खानी सहित 6 मामले दर्ज थे.

बदमाश ने खुद को मारी गोली

जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि 3 हजार का ईनामी बदमाश शुभम के विजयनगर इलाके में होने की सूचना पुलिस को मिली थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस की साइबर टीम ने आरोपी को धर दबोचा, जिसके बाद 5 पुलिसकर्मी आरोपी की निशानदेही पर अवैध हथियार जब्त करने के लिए सिविल लाइन क्षेत्र में ले गए थे, तभी आरोपी ने अपने कपड़ों में से अवैध पिस्टल निकालकर खुद को गोली मार ली.

फिलहाल आरोपी का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं आईजी के निर्देश पर एडीशनल एसपी संजीव उइके को पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंप दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.