जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र के पथरौरा गांव में एक वृद्ध की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. जहां बदमाशों ने वृध्द की पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी. 85 साल के बुजुर्ग की हत्या से आसापास के इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
एएसपी रायसिंह नरवरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि वृद्ध बद्री प्रसाद चौधरी रात में अपने घर के आंगन के बाहर सोए हुए थे, तभी रात में अज्ञात आरोपियों ने उनके साथ पहले मारपीट की और बाद में उनकी उनकी हत्या कर दी.
पुलिस ने आशंका जताई है कि आरोपी घर में चोरी के मकसद से घुसे होंगे. इस दौरान जब बुजुर्ग ने शोर मचाने की कोशिश की होगी, तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट करने के बाद उन्हें मौत के घाट उतार दिया होगा. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जांच के बाद ही हत्या की सही वजहों का खुलासा हो सकेगा.