ETV Bharat / state

फरारी काट रहा आरोपी जबलपुर से गिरफ्तार, भोपाल क्राइम ब्रांच को थी तलाश - Tilwara Ghat Police Station

एक रिटायर्ड डीएसपी के बेटे विवेक शर्मा को भोपाल क्राइम ब्रांच की सूचना पर तिलवारा घाट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी भोपाल में फर्जी तरीके से करीब डेढ़ से दो करोड़ के प्लॉट बेचकर जबलपुर में फरारी काट रहा था.

Station Incharge Reena Pandey
थाना प्रभारी रीना पांडे
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 10:45 PM IST

जबलपुर। भोपाल में फर्जी तरीके से करीब डेढ़ से दो करोड़ के प्लॉट बेचकर जबलपुर में फरारी काट रहे एक रिटायर्ड डीएसपी के बेटे विवेक शर्मा को भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस की सूचना पर तिलवारा घाट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तिलवारा घाट थाना पुलिस ने आरोपी विवेक शर्मा को दबोचते हुए उसकी कार को भी जब्त करने की कार्रवाई की है.

फरारी काट रहा आरोपी गिरफ्तार

आरोपी रिटायर्ड डीएसपी का बेटा

पुलिस के मुताबिक होशंगाबाद के रहने वाले रिटायर्ड डीएसपी ब्रजभूषण शर्मा के बेटे विवेक शर्मा ने भोपाल में एक कंट्रक्शन कंपनी डाली थी. विवेक शर्मा ने भोपाल में 2019 में अपनी कंट्रक्शन कंपनी का काम शुरू किया और प्लाटिंग करवाई. आरोपी विवेक ने उस प्लाट को कई लोगों को बेच दिया. इस तरह आरोपी विवेक शर्मा ने लोगों से डेढ़ से दो करोड़ रुपए ठग लिए.

जिसके बाज पीड़ितों की शिकायत पर भोपाल के तिलंगा थाना पुलिस ने आरोपी विवेक शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. विवेक शर्मा बीते 1 साल से फरार चल रहा था इस बीच भोपाल क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि वह जबलपुर के धुआंधार में छिपा हुआ है. इस सूचना के आधार पर तिलवाराघाट थाना पुलिस ने भेड़ाघाट में दबिश देकर आरोपी विवेक शर्मा को गिरफ्तार किया है. उसके बाद आरोपी को भोपाल क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया.

अग्रिम जमानत लेने जबलपुर आया हुआ था विवेक शर्मा

करीब डेढ़ से दो करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा करने के बाद से विवेक शर्मा लगातार फरार चल रहा था इस बीच जब उसे पता चला कि भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस तलाश कर रही है तो वह अग्रिम जमानत के लिए जबलपुर हाईकोर्ट पहुंचा. यहां से वह अपने वकील के माध्यम से आवेदन लगाने वाला था कि उससे पहले ही जबलपुर के तिलवारा घाट थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी विवेक शर्मा को भोपाल क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया गया है.

जबलपुर। भोपाल में फर्जी तरीके से करीब डेढ़ से दो करोड़ के प्लॉट बेचकर जबलपुर में फरारी काट रहे एक रिटायर्ड डीएसपी के बेटे विवेक शर्मा को भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस की सूचना पर तिलवारा घाट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तिलवारा घाट थाना पुलिस ने आरोपी विवेक शर्मा को दबोचते हुए उसकी कार को भी जब्त करने की कार्रवाई की है.

फरारी काट रहा आरोपी गिरफ्तार

आरोपी रिटायर्ड डीएसपी का बेटा

पुलिस के मुताबिक होशंगाबाद के रहने वाले रिटायर्ड डीएसपी ब्रजभूषण शर्मा के बेटे विवेक शर्मा ने भोपाल में एक कंट्रक्शन कंपनी डाली थी. विवेक शर्मा ने भोपाल में 2019 में अपनी कंट्रक्शन कंपनी का काम शुरू किया और प्लाटिंग करवाई. आरोपी विवेक ने उस प्लाट को कई लोगों को बेच दिया. इस तरह आरोपी विवेक शर्मा ने लोगों से डेढ़ से दो करोड़ रुपए ठग लिए.

जिसके बाज पीड़ितों की शिकायत पर भोपाल के तिलंगा थाना पुलिस ने आरोपी विवेक शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. विवेक शर्मा बीते 1 साल से फरार चल रहा था इस बीच भोपाल क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि वह जबलपुर के धुआंधार में छिपा हुआ है. इस सूचना के आधार पर तिलवाराघाट थाना पुलिस ने भेड़ाघाट में दबिश देकर आरोपी विवेक शर्मा को गिरफ्तार किया है. उसके बाद आरोपी को भोपाल क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया.

अग्रिम जमानत लेने जबलपुर आया हुआ था विवेक शर्मा

करीब डेढ़ से दो करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा करने के बाद से विवेक शर्मा लगातार फरार चल रहा था इस बीच जब उसे पता चला कि भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस तलाश कर रही है तो वह अग्रिम जमानत के लिए जबलपुर हाईकोर्ट पहुंचा. यहां से वह अपने वकील के माध्यम से आवेदन लगाने वाला था कि उससे पहले ही जबलपुर के तिलवारा घाट थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी विवेक शर्मा को भोपाल क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.