ETV Bharat / state

बच्चे को इस हालत में देख पसीज गया नायब तहसीलदार का दिल - child admission in school

बरगी विधानसभा में तहसीलदार रूबी खान ने एक बच्चे को होटल में काम करते देख उदारता दिखाते हुए उस बच्चे का स्कूल में एडमिशन कराया. तहसीलदार की इस कार्य की लोग सराहना कर रहे है.

तहसीलदार रूबी खान की दरियादिली
author img

By

Published : Jun 2, 2019, 11:12 AM IST

जबलपुर। जबलपुर बरगी विधानसभा में तहसीलदार की दरियादिली देखने को मिली. नायब तहसीलदार रूबी खान रोज ने होटल में बाल मजूदरी कर रहे बच्चे का स्कूल में एडमिशन कराया.इतना ही नहीं एडमिशन के साथ-साथ पूरा खर्च उठाने की बात भी कही.

तहसीलदार रूबी खान की दरियादिली

बरगी में पदस्थ रूबी खान क्षेत्र में होटलों और दूसरे स्थानों का निरीक्षण करने के लिए निकली थीं. इस दौरान उनकी नजर एक होटल में काम कर रहे 12 साल के बच्चे पर पड़ी जो चिलचिलाती धूप में बाल मजदूरी कर रहा था. जिसे देखकर तहसीलदार रूबी खान का दिल पसीज गया और बच्चे को वो अपने साथ गाड़ी में बिठाकर स्कूल में एडमिशन कराने के लिए ले आई.तहसीलदार रूबी खान ने बताया कि बच्चा पढ़ाई करना चाहता है लेकिन गरीबी के कारण वह पढ़ नहीं पाया. अपनी मां का गुजारा करने के लिए वो बाल मजदूरी कर रहा है.

12 साल के बच्चे ने बताया कि उसकी मां अक्सर बीमार रहती है. जिस के चलते उसके पिता मां को अकेला छोड़ कर कहीं चले गए है. वह पिता को ढूंढते-ढूंढते हुए शहर से बरगी पहुंचा और यहां गुजर बसर करने के लिए एक होटल में काम कर रहा है. वहीं तहदसीलदार की इस उदारता को देखर स्थानीय लोग सरहाना कर रहे है.

जबलपुर। जबलपुर बरगी विधानसभा में तहसीलदार की दरियादिली देखने को मिली. नायब तहसीलदार रूबी खान रोज ने होटल में बाल मजूदरी कर रहे बच्चे का स्कूल में एडमिशन कराया.इतना ही नहीं एडमिशन के साथ-साथ पूरा खर्च उठाने की बात भी कही.

तहसीलदार रूबी खान की दरियादिली

बरगी में पदस्थ रूबी खान क्षेत्र में होटलों और दूसरे स्थानों का निरीक्षण करने के लिए निकली थीं. इस दौरान उनकी नजर एक होटल में काम कर रहे 12 साल के बच्चे पर पड़ी जो चिलचिलाती धूप में बाल मजदूरी कर रहा था. जिसे देखकर तहसीलदार रूबी खान का दिल पसीज गया और बच्चे को वो अपने साथ गाड़ी में बिठाकर स्कूल में एडमिशन कराने के लिए ले आई.तहसीलदार रूबी खान ने बताया कि बच्चा पढ़ाई करना चाहता है लेकिन गरीबी के कारण वह पढ़ नहीं पाया. अपनी मां का गुजारा करने के लिए वो बाल मजदूरी कर रहा है.

12 साल के बच्चे ने बताया कि उसकी मां अक्सर बीमार रहती है. जिस के चलते उसके पिता मां को अकेला छोड़ कर कहीं चले गए है. वह पिता को ढूंढते-ढूंढते हुए शहर से बरगी पहुंचा और यहां गुजर बसर करने के लिए एक होटल में काम कर रहा है. वहीं तहदसीलदार की इस उदारता को देखर स्थानीय लोग सरहाना कर रहे है.

Intro:एंकर- जबलपुर वरगी विधानसभा अंतर्गत एक रोचक मामला सामने आया वरगी नायब तहशीलदार रूबी खान रोज की तरह क्षेत्र में औचक निरीक्षण के लिए निकली थी तभी उनकी नजर एक होटल में पड़ी वहां काम कर रहे 1 बाल मजदूर पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल बच्चे को को बोला बेटा यहां आओ क्या नाम है तुम्हारा यहां काम क्यों कर रहे हो पढ़ाई करोगे यह सवाल बरगी कि नायब तहसीलदार रूबी खान ने एक होटल में काम कर रहे बाल मजदूर से किए बच्चे ने अपनी स्थिति बताइ और पढ़ाई करने के लिए हां बोल दिया जिस के तत्काल बाद ही नायव तहशील दार ने उसे अपनी गाड़ी में बिठाया और स्कूल में एडमिशन कराते हुए पूरा खर्च उठाने की बात कही
Body:नायव तहशीलदार की इस दरियादिली को देख कर लोग उनकी बिना तारीफ किए नहीं रह सके
दरअसल बरगी में पदस्थ रूबी खान क्षेत्र में होटलो एवम अन्य स्थानों का निरीक्षण करने के लिए निकली थी इस दौरान एक होटल में काम कर रहे 12 वर्षीय कल्लू बर्मन पर पड़ी चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में बच्चे को काम करते देख रूबी खान का दिल पशीज गया और आंखें नम हो गई
वही कल्लू ने बताया कि उसकी मां अक्सर बीमार रहती है जिसके कारण उसके पिता मां को अकेला छोड़ कर कहीं चले गए है वह पिता को ढूंढते ढूंढते हुए शहर से बरगी पहुंच गया और गुजर वसर के लिये एक होटल में काम करने लगा

बाइट - रूबी खान (नायव तहशीलदार)
बाइट - कल्लू (वाल मजदूर)

शिव चौबे जबलपुरConclusion:वही कल्लू पढ़ाई करना चाहता है लेकिन गरीबी के कारण यह मुमकिन नहीं हो पाया पा रहा था लेकिन आज कल्लू के लिए रूबी खान एक फरिस्ता बनकर आ गयी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.