जबलपुर। जबलपुर बरगी विधानसभा में तहसीलदार की दरियादिली देखने को मिली. नायब तहसीलदार रूबी खान रोज ने होटल में बाल मजूदरी कर रहे बच्चे का स्कूल में एडमिशन कराया.इतना ही नहीं एडमिशन के साथ-साथ पूरा खर्च उठाने की बात भी कही.
बरगी में पदस्थ रूबी खान क्षेत्र में होटलों और दूसरे स्थानों का निरीक्षण करने के लिए निकली थीं. इस दौरान उनकी नजर एक होटल में काम कर रहे 12 साल के बच्चे पर पड़ी जो चिलचिलाती धूप में बाल मजदूरी कर रहा था. जिसे देखकर तहसीलदार रूबी खान का दिल पसीज गया और बच्चे को वो अपने साथ गाड़ी में बिठाकर स्कूल में एडमिशन कराने के लिए ले आई.तहसीलदार रूबी खान ने बताया कि बच्चा पढ़ाई करना चाहता है लेकिन गरीबी के कारण वह पढ़ नहीं पाया. अपनी मां का गुजारा करने के लिए वो बाल मजदूरी कर रहा है.
12 साल के बच्चे ने बताया कि उसकी मां अक्सर बीमार रहती है. जिस के चलते उसके पिता मां को अकेला छोड़ कर कहीं चले गए है. वह पिता को ढूंढते-ढूंढते हुए शहर से बरगी पहुंचा और यहां गुजर बसर करने के लिए एक होटल में काम कर रहा है. वहीं तहदसीलदार की इस उदारता को देखर स्थानीय लोग सरहाना कर रहे है.