ETV Bharat / state

जबलपुर: होटल संचालक की चाकू मारकर हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - थाना प्रभारी निरुपमा पांडे

जबलपुर के मटामर गांव में एक होटल संचालक की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Hotel operator killed with knife
होटल संचालक की चाकूओं से गोदकर हत्या
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 8:28 PM IST

जबलपुर। मटामर गांव में रहने वाले एक 35 साल के युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक रेल्वे स्टेशन के बाहर होटल चलाता था. मृतक मूल रुप से रीवा का रहने वाला था. जबकि वह कुछ महीने पहले ही जबलपुर आया था और अपने ससुराल में रहकर चाय नाश्ते की होटल का काम देख रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.

होटल संचालक की चाकूओं से गोदकर हत्या

अस्पताल पहुंचते ही हो गई थी मौत

थाना प्रभारी निरुपमा पांडे ने बताया कि देर रात मृतक मनबहोर तिवारी अपनी बाइक से जब घर आ रहा था, जैसे ही वह कैलाशधाम पहुंचा तभी अचानक उस पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उस पर चाकूओं से हमला कर दिया, जिसके बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. वहीं आनन फानन में स्थानीय लोग उसे घायल हालत में ईलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई.

हमला करने वाला कौन-पुलिस के लिए अबुझ पहेली

होटल व्यवसाई पर हमला करने वाला कौन है, इसके विषय में खमरिया पुलिस जांच में जुटी है. वहीं जांच में यह भी जानकारी सामने आई है कि मनबहोर पर उसके घर से लगभग दो किलोमीटर दूर हमला किया गया था, मौके पर मृतक की चप्पल मिली है तो वहीं उसके शरीर पर कई घाव भी मिले हैं. पुलिस के मुताबिक मृतक को कैलाश धाम में रहने वाले आकाश और विकास अपनी बाइक से अस्पताल लेकर गए थे.

होटल कर्मचारियों से की जा रही है पूछताछ

मृतक मनबहोर तिवारी की हत्या के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर होटल के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस यह भी जानकारी जुटा रही है कि उसका किसी से विवाद तो नहीं हुआ था. वहीं मोबाइल के नंबरों के आधार पर भी जांच की जा रही है कि एक सप्ताह में उसके पास कितनों फोन कॉल आए थे और उसने कितने लोगों से बात की थी.

जबलपुर। मटामर गांव में रहने वाले एक 35 साल के युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक रेल्वे स्टेशन के बाहर होटल चलाता था. मृतक मूल रुप से रीवा का रहने वाला था. जबकि वह कुछ महीने पहले ही जबलपुर आया था और अपने ससुराल में रहकर चाय नाश्ते की होटल का काम देख रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.

होटल संचालक की चाकूओं से गोदकर हत्या

अस्पताल पहुंचते ही हो गई थी मौत

थाना प्रभारी निरुपमा पांडे ने बताया कि देर रात मृतक मनबहोर तिवारी अपनी बाइक से जब घर आ रहा था, जैसे ही वह कैलाशधाम पहुंचा तभी अचानक उस पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उस पर चाकूओं से हमला कर दिया, जिसके बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. वहीं आनन फानन में स्थानीय लोग उसे घायल हालत में ईलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई.

हमला करने वाला कौन-पुलिस के लिए अबुझ पहेली

होटल व्यवसाई पर हमला करने वाला कौन है, इसके विषय में खमरिया पुलिस जांच में जुटी है. वहीं जांच में यह भी जानकारी सामने आई है कि मनबहोर पर उसके घर से लगभग दो किलोमीटर दूर हमला किया गया था, मौके पर मृतक की चप्पल मिली है तो वहीं उसके शरीर पर कई घाव भी मिले हैं. पुलिस के मुताबिक मृतक को कैलाश धाम में रहने वाले आकाश और विकास अपनी बाइक से अस्पताल लेकर गए थे.

होटल कर्मचारियों से की जा रही है पूछताछ

मृतक मनबहोर तिवारी की हत्या के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर होटल के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस यह भी जानकारी जुटा रही है कि उसका किसी से विवाद तो नहीं हुआ था. वहीं मोबाइल के नंबरों के आधार पर भी जांच की जा रही है कि एक सप्ताह में उसके पास कितनों फोन कॉल आए थे और उसने कितने लोगों से बात की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.