जबलपुर। मध्य प्रदेश में कोरोना से हुई मौत को लेकर सियासत तेज हो गई हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर मौत का उत्सव मनाने का आरोप लगाया हैं. साथ ही कहा कि पार्टी आग लगाने की तैयारी कर रही है. इधर बीजेपी ने पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है, जिस पर कांग्रेस में आक्रोश पनप रहा है. पूर्व वित्त एवं स्वास्थ्य मंत्री तरुण भनोट ने भाजपा के इस कदम की कड़ी आलोचना की हैं.
संविधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का भाजपा ने किया है अपमान
कमलनाथ पर हुई एफआईआर के विरोध में पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि देश के वरिष्ठ राजनेता जो 9 बार सांसद रहे, कई विभाग में केंद्रीय मंत्री रहे, पूर्व मुख्यमंत्री सहित वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष के पद पर बैठे हुए हैं, उनके खिलाफ भाजपा अगर मुकदमा दर्ज कराती है, तो वह हंसी के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि मुकदमा दर्ज कराना है, तो उन पर कराएं, जिन्होंने लापरवाही की हैं. पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि आज मैं भी आरोप लगा रहा हूं. क्या मेरे ऊपर भी एफआईआर दर्ज करवाएगी भाजपा ?.
अराजकता फैला रहे Kamal Nath, सोनिया गांधी बनी 'धृतराष्ट्र': CM का पलटवार
जवाब दें मध्य प्रदेश सरकार
पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि सरकार बताए कि क्या लोगों के घर में मौतें नहीं हुई है ?. क्या ऑक्सीजन की कमी से जान नहीं गई ?. क्या अस्पताल में बेड न मिलने से मौत नहीं हुई है ?. आज सरकार की लापरवाही से कई फ्रंटलाइन वर्कर्स सहित आम जनता की मौत हुई हैं. सरकार के इस लापरवाह कदम को प्रदेश की जनता कभी भूलेगी नहीं. आज भाजपा राजनीति करते हुए दोषपूर्ण तरीके से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर मुकदमा दर्ज करवा रही हैं, जिसकी जितनी निंदा की जाए वह कम हैं.