ETV Bharat / state

जबलपुर: स्कूल से निलंबित किये जाने पर छात्र ने गुंडे बुलाकर करवाया तोड़फोड़ - भेड़ाघाट पुलिस

जिले के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के ब्रिटिश फोर्ट स्कूल में 20 से अधिक लोगों द्वारा स्कूल में जबरन घुस कर तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया हैं. जिसके चलते स्कूल में मौजूद कुछ छात्र व शिक्षक घायल हो गये हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.

छात्र ने गुंडे बुलाकर करवाया तोड़फोड़
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 3:52 PM IST

जबलपुर। जिले के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के ब्रिटिश फोर्ट स्कूल में 20 से अधिक लोगों द्वारा स्कूल में जबरन घुस कर तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया हैं.

बताया जा रहा है कि ब्रिटिश स्कूल में शहपुरा निवासी ऋषभ राजपूत की तीन दिन पहले किसी बात को लेकर एक छात्र से विवाद हो गया था. इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने दोनों छात्रों के परिजनों को बुलवाकर उन्हें विवाद के संबंध में शिकायत की थी. जिसके बाद ऋषभ को स्कूल से निलंबित कर दिया गया था. स्कूल से निकाले जाने के बाद बुधवार को ऋषभ और उसके पिता करीब 20 लोगों के साथ स्कूल पहुंचे, दोनों स्कूल की प्राचार्या से बात कर ही रहे थे, तभी साथ आये लोगों ने स्कूल में जबरन तोड़फोड़ करते हुए जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया.

छात्र ने गुंडे बुलाकर करवाया तोड़फोड़

स्कूल में तोड़फोड़ और मारपीट की सूचना मिलते ही भेड़ाघाट पुलिस स्कूल पहुंची और पूरे स्कूल का मुआयना किया. इस दौरान पुलिसवालों ने छात्रों से भी मामले की जानकारी ली. बहरहाल पुलिस ने घायलों का इलाज करवाते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया है. साथ ही स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर बवाल करने वालों की तलाश शुरू कर दी है.

वही स्कूल प्रबंधन का कहना है, कि छात्रों के बीच हुए झगड़े के बाद सबकुछ शांत हो गया था, लेकिन आज अचानक स्कूल से निलंबित किए गए छात्र के साथ आए लोगों ने स्कूल में हंगमा और तोड़फोड़ कर दी. इस घटना से छात्रों के साथ शिक्षक भी डरे हुए हैं. वही पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

जबलपुर। जिले के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के ब्रिटिश फोर्ट स्कूल में 20 से अधिक लोगों द्वारा स्कूल में जबरन घुस कर तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया हैं.

बताया जा रहा है कि ब्रिटिश स्कूल में शहपुरा निवासी ऋषभ राजपूत की तीन दिन पहले किसी बात को लेकर एक छात्र से विवाद हो गया था. इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने दोनों छात्रों के परिजनों को बुलवाकर उन्हें विवाद के संबंध में शिकायत की थी. जिसके बाद ऋषभ को स्कूल से निलंबित कर दिया गया था. स्कूल से निकाले जाने के बाद बुधवार को ऋषभ और उसके पिता करीब 20 लोगों के साथ स्कूल पहुंचे, दोनों स्कूल की प्राचार्या से बात कर ही रहे थे, तभी साथ आये लोगों ने स्कूल में जबरन तोड़फोड़ करते हुए जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया.

छात्र ने गुंडे बुलाकर करवाया तोड़फोड़

स्कूल में तोड़फोड़ और मारपीट की सूचना मिलते ही भेड़ाघाट पुलिस स्कूल पहुंची और पूरे स्कूल का मुआयना किया. इस दौरान पुलिसवालों ने छात्रों से भी मामले की जानकारी ली. बहरहाल पुलिस ने घायलों का इलाज करवाते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया है. साथ ही स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर बवाल करने वालों की तलाश शुरू कर दी है.

वही स्कूल प्रबंधन का कहना है, कि छात्रों के बीच हुए झगड़े के बाद सबकुछ शांत हो गया था, लेकिन आज अचानक स्कूल से निलंबित किए गए छात्र के साथ आए लोगों ने स्कूल में हंगमा और तोड़फोड़ कर दी. इस घटना से छात्रों के साथ शिक्षक भी डरे हुए हैं. वही पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

Intro:एंकर- जबलपुर के भेड़ाघाट थाना अंतर्गत कूंडन में ब्रिटिश स्कूल में 20 से ज्यादा लोग घुस गए और स्कूल में तोड़फोड़ करते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान कुछ छात्र एवं शिक्षकों को चोट भी आ गई। इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को दी लेकिन जब तक पुलिस वहां पहंुचती उत्पाती तत्व वहां से जा चुके थे।

Body:जानकारी के मुताबिक स्कूल में शहपुरा निवासी ऋषभ राजपूत पढ़ता है जिसका दो-तीन दिन पूर्व एक छात्र से विवाद हुआ था। इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने दोनों छात्रों के परिजनों को बुलवाकर उन्हें विवाद के संबंध में शिकायत की जिसके बाद ऋषभ को स्कूल से निलंबित कर दिया गया। स्कूल से निकाले जाने के बाद बुधवार को ऋषभ और उसके पिता करीब 20 लोगों के साथ स्कूल पहंुचे। ऋषभ और उसके पिता जब स्कूल की प्राचार्या से बात कर रहे थे तभी साथ पहंुचे लोग जबरन स्कूल में घुस गए और तोड़फोड़ करते हुए जमकर बवाल काटा।

स्कूल में तोड़फोड़ और मारपीट की सूचना मिलने पर पहंुचे भेड़ाघाट थाने के स्टाफ ने पूरे स्कूल का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों से भी घटना की जानकारी ली। बहरहाल पुलिस ने घायलों का अस्पताल में इलाज करवाते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया है। साथ ही स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर बवाल करने वालों की तलाश शुरू कर दी है।

बाइट - आदित्य सिंग राजपूत (छात्र)
बाइट - अजय सिंग ठाकुर (अभिभावक)
बाइट- नूपुर ठाकुर (प्रिंसिपल)Conclusion:स्कूल प्रबंधन का कहना है कि छात्रों के बीच हुए झगड़े के बाद सबकुछ शांत हो गया था लेकिन आज अचानक स्कूल से निलंबित किए गए छात्र के साथ आए लोगों ने स्कूल में हंगमा किया और तोड़फोड़ कर दी। इस घटना से स्कूल के छात्र और शिक्षक डरे हुए हैं। वही पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.