जबलपुर । आज चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस है और इसी बलिदान दिवस में शामिल होने के लिए शहीद राजगुरु के पोते सत्यशील राजगुरु आज जबलपुर पहुंचे . उन्होने देश के लिए शहीद हुए आजाद-राजगुरु-भगत सिंह और सुखदेव को मरणोपरांत भारत रत्न देने की सरकार से मांग की है. साथ ही उन्होने सरकार से आग्रह किया है, कि देश के हर जिले में शहीदों की प्रतिमा लगवाई जाए.
ईटीवी भारत से रूबरू हुए शहीद राजगुरु के पोते सत्यशील
पूना से जबलपुर पहुंचे राजगुरु के पोते सत्यशील ने कहा, कि आज चन्द्रशेखर जी का बलिदान दिवस है और ये मेरा सौभाग्य है कि मैं इस कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं. उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि देश के हर शहर में शहीदों की प्रतिमा लगाई जाए.
शहीदों को भारत रत्न दिलाने के लिए सभी करें प्रयास
शहीद राजगुरु के पोते सत्यशील राजगुरु ने कहा, कि देश के लिए शहीद हुए आजाद-राजगुरु-सुखदेव और भगत सिंह को सरकार भारत रत्न दे. राजनीति से ऊपर उठकर इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करें.
एक क्लिक पर आपकी स्क्रीन पर दिखेगा राम प्रसाद बिस्मिल संग्रहालय
बढ़ती अराजकता से युवा हो रहे गुमराह
राजगुरु के पोते सत्यशील राजगुरु ने कहा कि देश मे बढ़ती अराजकता के बीच युवा पीढ़ी को भड़काया जा रहा है.युवाओं को इस तरफ ध्यान नहीं देना चाहिए. देश के युवा शहीदों से प्रेरणा लें.