जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत एमबीबीएस के 6 छात्रों को मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने निलबिंत कर दिया है. निलबिंत छात्रों पर आरोप है कि उन्होंने गर्ल्स हॉस्टल के सामने न हंगामा करते हुए छात्राओं के नाम लेकर अभद्र टिप्प्णी भी की. इतना ही नहीं एमबीबीएस छात्रों ने नशे में जबरन हॉस्टल में घुसने की कोशिश भी की.
छात्रों के द्वारा गर्ल्स हॉस्टल के बाहर हंगामा करने की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. छात्राओं की शिकायत के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच कर उत्पात मचाने वाले छात्रों को चिह्नित किया गया. मेडिकल छात्रों द्वारा गर्ल्स हॉस्टल के बाहर हंगामा और अभद्र टिप्पणी करने की शिकायत लेकर छात्राओं ने मेडिकल प्रबंधन से की है. जिसके बाद सभी छह छात्रों को निलबिंत कर दिया गया है. मामले की जांच के लिए मेडिकल प्रबंधन ने टीम का गठन किया है. जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर छात्रों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई का निर्णय हो सकता है.
मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं की शिकायत पर प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए छह छात्रों को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक के लिए कक्षा से निलंबित कर दिया है.