जबलपुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नागरिकता संशोधन कानून और प्रदेश में नई शराब नीति लागू करने को लेकर कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा है, शिवराज सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ कहते हैं कि मध्यप्रदेश में किसी भी कीमत पर CAA लागू नहीं होगा. शिवराज ने तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ सीएए लागू नहीं करेंगे, वो तो प्रदेश में शराब की दुकानें खोलेंगे. कमलनाथ शराब के नशे में लोगों को डुबाना चाहते हैं.
शिवराज सिंह ने सीएए पर बात करते हुए कहा कि ये नागरिकता देने का कानून है, लेने का नहीं. शिवराज सिंह ने उदाहरण देते हुए कहा कि दूसरे देश से आए लोग परेशान हैं. मुझे से गुहार लगाते हैं कि हम वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहते हैं. वहां हमारे साथ जानवरों की तरह व्यवहार होता है. लोग अपना मान-सम्मान बचाने के लिए भारत की धरती पर सालों से रह रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए भगवान बनकर आए हैं पीएम मोदी और अमित शाह. उन्होंने कहा कि अगर 'मोदी राम हैं तो अमित शाह हनुमान हैं.
शिवराज सिंह ने सीएए को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ को चेतावनी दी है कि सीएए तो लागू होगा मध्यप्रदेश में और अगर लागू नहीं होगा तो प्रदेश की लाखों जनता सड़क पर उतरेगी, उन्हें आप कैसे रोकेंगे. उनका कहना है कि कमलनाथ परेशान हैं, इसलिए ऊटपटांग बोल रहे हैं. शिवराज का कहना है कि पीएम मोदी के खानदान की बात करने वाले पहले अपने गिरेबान में झांके. जबलपुर में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रैली करने पहुंचे थे. इसी कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी शामिल हुए थे, जहां उन्होंने ये बातें कही थी.