ETV Bharat / state

17 लाख का बधाई संदेश, जालसाजों ने बैंक मैनेजर को ऐसे बनाया शिकार

author img

By

Published : Jun 23, 2019, 8:58 PM IST

जबलपुर में एक बैंक मैनेजर को ठगों ने 17 लाख रुपए की चपत लगा दी. ठगों ने मैनेजर को इस तरह अपनी बातों में उलझाया कि बिना चेक लिए सिर्फ फोन पर हुई बातचीत के आधार पर ही 17 लाख रुपये ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दिये.

बैंक मैनेजर को ठगों ने 17 लाख रुपए की चपत लगा दी

जबलपुर। माढोताल SBI बैंक शाखा के मैनेजर अनुज कुमार से 17 लाख रुपए की ठगी हुई है. उन्होंने ओमती थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मैनेजर कुछ समय पहले ही इस शाखा में जॉइन किये थे, उनके मुताबिक उनके फोन पर नई जॉइनिंग की बधाई के लिये फोन आया, फिर उसी नंबर से उनके साथ ठगी की गई.

बैंक मैनेजर को ठगों ने 17 लाख रुपए की चपत लगा दी

ऐसे दिया ठगी की वारदात को अंजाम-
अनुज के पास एक फोन आया, फोन करने वाले ने रॉबिन खटवानी नाम से खुद का परिचय दिया, रॉबिन खटवानी जबलपुर के खटवानी मोटर्स के मालिक हैं, इनका एसबीआई की शाखा में अकाउंट है और इस खाते से लाखों रुपए का लेन-देन रोजाना होता है. पहली बार अनुज कुमार के पास जब फोन आया तो बैंक में जॉइनिंग की बधाई देने के लिए आया, इसके बाद 2-3 बार फोन करके फर्जीवाड़ा करने वाले ने बैंक मैनेजर को ये विश्वास दिला दिया कि वो रॉबिन खटवानी ही बोल रहा है.
मैनेजर को पूरा भरोसा हो गया, तब फर्जीवाड़ा करने वाले शख्स ने अनुज को फोन करके कहा कि उन्हें 8 लाख 23 हजार रुपये गोपालगंज के एक अकाउंट में तुरंत ट्रांसफर करना है, वह अपना एक चेक भिजवा रहे हैं, जब तक चेक पहुंचता है तब तक आप अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दीजिए, डिटेल व्हाट्सएप पर मिल जायेगी, लेकिन उस दिन खटवानी मोटर्स का कोई चेक नहीं आया. दूसरे दिन फिर साहिबाबाद के अकाउंट में 8 लाख 75 हजार रुपये ट्रांसफर करने के लिए अनुज के पास उसी नंबर से फोन आया, जो रॉबिन खटवानी के नाम से सेव था.
अनुज ने फोन पर हुई बातचीत के आधार पर लगभग 17 लाख रुपये दो अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर कर दिये, लेकिन देर रात जब चेक नहीं आया तो अनुज कुमार ने खटवानी मोटर्स के उस नंबर पर फोन लगाया जो अकाउंट में लिखा था. इसके बाद अनुज कुमार को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ, साथ ही खटवानी मोटर्स ने साफ किया कि उन्होंने किसी को कोई पैसा ट्रांसफर करने के लिये नहीं कहा और न ही बैंक मैनेजर को फोन लगाया है.
इस पूरी घटना ने बैंक में रखे आपके पैसे पर सवाल खड़े कर दिए हैं, एसबीआई सबसे ज्यादा कागजी कार्रवाई के लिए जाना जाता है, लेकिन बिना किसी कागजी कार्रवाई के आखिर मैनेजर ने सिर्फ फोन पर बातचीत करके इतनी बड़ी रकम कैसे ट्रांसफर की, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जबलपुर। माढोताल SBI बैंक शाखा के मैनेजर अनुज कुमार से 17 लाख रुपए की ठगी हुई है. उन्होंने ओमती थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मैनेजर कुछ समय पहले ही इस शाखा में जॉइन किये थे, उनके मुताबिक उनके फोन पर नई जॉइनिंग की बधाई के लिये फोन आया, फिर उसी नंबर से उनके साथ ठगी की गई.

बैंक मैनेजर को ठगों ने 17 लाख रुपए की चपत लगा दी

ऐसे दिया ठगी की वारदात को अंजाम-
अनुज के पास एक फोन आया, फोन करने वाले ने रॉबिन खटवानी नाम से खुद का परिचय दिया, रॉबिन खटवानी जबलपुर के खटवानी मोटर्स के मालिक हैं, इनका एसबीआई की शाखा में अकाउंट है और इस खाते से लाखों रुपए का लेन-देन रोजाना होता है. पहली बार अनुज कुमार के पास जब फोन आया तो बैंक में जॉइनिंग की बधाई देने के लिए आया, इसके बाद 2-3 बार फोन करके फर्जीवाड़ा करने वाले ने बैंक मैनेजर को ये विश्वास दिला दिया कि वो रॉबिन खटवानी ही बोल रहा है.
मैनेजर को पूरा भरोसा हो गया, तब फर्जीवाड़ा करने वाले शख्स ने अनुज को फोन करके कहा कि उन्हें 8 लाख 23 हजार रुपये गोपालगंज के एक अकाउंट में तुरंत ट्रांसफर करना है, वह अपना एक चेक भिजवा रहे हैं, जब तक चेक पहुंचता है तब तक आप अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दीजिए, डिटेल व्हाट्सएप पर मिल जायेगी, लेकिन उस दिन खटवानी मोटर्स का कोई चेक नहीं आया. दूसरे दिन फिर साहिबाबाद के अकाउंट में 8 लाख 75 हजार रुपये ट्रांसफर करने के लिए अनुज के पास उसी नंबर से फोन आया, जो रॉबिन खटवानी के नाम से सेव था.
अनुज ने फोन पर हुई बातचीत के आधार पर लगभग 17 लाख रुपये दो अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर कर दिये, लेकिन देर रात जब चेक नहीं आया तो अनुज कुमार ने खटवानी मोटर्स के उस नंबर पर फोन लगाया जो अकाउंट में लिखा था. इसके बाद अनुज कुमार को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ, साथ ही खटवानी मोटर्स ने साफ किया कि उन्होंने किसी को कोई पैसा ट्रांसफर करने के लिये नहीं कहा और न ही बैंक मैनेजर को फोन लगाया है.
इस पूरी घटना ने बैंक में रखे आपके पैसे पर सवाल खड़े कर दिए हैं, एसबीआई सबसे ज्यादा कागजी कार्रवाई के लिए जाना जाता है, लेकिन बिना किसी कागजी कार्रवाई के आखिर मैनेजर ने सिर्फ फोन पर बातचीत करके इतनी बड़ी रकम कैसे ट्रांसफर की, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Intro:जबलपुर में बैंक मैनेजर ही हुआ ठगी का शिकार बिना चेक लिए फोन पर ही तो फर्जी अकाउंट ओं में किया पैसा ट्रांसफर जबलपुर के ओमती थाने में शिकायत दर्ज


Body:जबलपुर के माढोताल एसबीआई बैंक के मैनेजर के साथ 1700000 रुपए की ठगी हुई है बैंक मैनेजर ने ओमति थाने में अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दर्ज करवाई है

अक्सर आपने सुना होगा कि बैंक मैनेजर बन के लोगों के पास फर्जी फोन आया और उनको ठगा गया लेकिन यहां मामला कुछ उल्टा है और ठगों ने बैंक मैनेजर को ही ठग लिया दरअसल जबलपुर की माढो ताल बैंक शाखा मै अनुज कुमार नाम के नए बैंक मैनेजर ने जॉइनिंग दी थी अनुज के पास एक फोन आया फोन करने वाले ने खुद को रॉबिन खटवानी के नाम से परिचित करवाया रोबिन खटवानी जबलपुर के खटवानी मोटर्स के मालिक हैं इनका एसबीआई की शाखा में अकाउंट है और इस खाते से लाखों रुपए का लेन-देन रोज होता है पहली बार अनुज कुमार के पास जब फोन आया तो बैंक में जॉइनिंग की बधाई देने के लिए आया इसके बाद दो तीन बार फोन करके फर्जीवाड़ा करने वाले ने बैंक मैनेजर को यह विश्वास दिला दिया कि वह रोबिन खटवानी ही बोल रहा है

जब मैनेजर को पूरा भरोसा हो गया तब फर्जीवाड़ा करने वाले शख्स ने अनुज कुमार को फोन करके कहा कि उन्हें ₹ ₹823000 गोपालगंज के एक अकाउंट में तुरंत ट्रांसफर करना है वह अपना एक चेक भिजवा रहे हैं जब तक चेक पहुंचता है तब तक आप अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दीजिए मैं डिटेल आपको व्हाट्सएप कर रहा हूं लेकिन उस दिन खटवाने मोटर्स का कोई चेक नहीं आया दूसरे दिन फिर साहिबाबाद के अकाउंट में ₹875000 में ट्रांसफर करने के लिए अनुज कुमार के पास उसी नंबर से फोन आया जो रॉबिन खटवानी के नाम से अनुज कुमार के पास सेव था अनुज कुमार ने फोन पर हुई बातचीत के आधार पर लगभग 17 लाख रुपया दो अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया लेकिन देर रात तक जब चेक नहीं आया तब फिर अनुज कुमार ने खटवानी मोटर्स के उस फोन नंबर पर फोन लगाया जो अकाउंट में लिखा गया था तब इस मामले में अनुज कुमार को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ क्योंकि खटवानी मोटर्स ने स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी को कोई पैसा ट्रांसफर करने के लिए नहीं कहा और ना ही बैंक मैनेजर को फोन लगाया

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में ओम टी थाने में मामला दर्ज कर लिया है बैंक मैनेजर अनुज कुमार का कहना है कि जब उनके पास पहली बार फोन आया था तब ट्रूकॉलर में भी वह रॉबिन खटवनी के नाम से सो कर रहा था इसलिए अनुज को भरोसा हो गया कि उनकी बात रोबिन से ही हो रही है जबकि रॉबिन के नाम से जो शख्स बात कर रहा था वह उत्तर प्रदेश के किसी शहर में बैठा हुआ एक शातिर बदमाश है फिलहाल पुलिस ने साहिबाबाद और गोपालगंज के लिए टीम रवाना कर दी गई है

इस पूरी घटना ने बैंक में रखे आपके पैसे पर सवाल खड़े कर दिए हैं एसबीआई सबसे ज्यादा कागजी कार्रवाई के लिए जाना जाता है लेकिन बिना किसी का की कार्रवाई के आखिर मैनेजर ने सिर्फ फोन पर बातचीत करके इतना बड़े रकम कैसे ट्रांसफर कि वहीं यह अपने आप में पहला मामला है जब बैंक मैनेजर भी फोन पर ठगों का शिकार हो गए


Conclusion:हालांकि इस घटना के बाद पूरा नुकसान एसबीआई का हुआ है और इसकी भरपाई अनुज कुमार से ही की जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने नियम तोड़कर केवल फोन पर पैसे ट्रांसफर कर दिए यहां सवाली अभी खड़ा होता है की सामान्य ग्राहकों के साथ एसबीआई का बर्ताव बहुत अच्छा नहीं होता
बाइट अमित सिंग पुलिस अधीक्षक जबलपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.