ETV Bharat / state

बर्खास्त सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने अधिकारियों के सामने खाया जहर, सवालों के घेरे में अस्पताल प्रबंधन - जबलपुर न्यूज

जबलपुर मेडिकल कॉलेज में बर्खास्त सिक्योरिटी सुपरवाइजर की आत्महत्या का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने ठेकेदार और अस्पताल प्रबंधन पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं.

मृतक (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 1:40 PM IST

Updated : Nov 17, 2019, 6:10 PM IST

जबलपुर। शहर के नेता सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज से बर्खास्त सिक्योरिटी सुपरवाइजर की आत्महत्या का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान सोमनाथ शर्मा के तौर पर की गई है. परिजनों के मुताबिक अस्पताल प्रबंधन में फैली अव्यवस्थाओं के चलते सोमनाथ शर्मा ने विरोध किया था. जिसकी वजह से उसे नौकरी से निकाल दिया था. साथ ही अधिकारी और ठेकेदार लंबे समय से सोमनाथ को प्रताड़ित कर रहे थे. जिससे परेशान होकर उसने अस्पताल में ही जहर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई.

बर्खास्त सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने की खुदकुशी

अधिकारियों पर गंभीर आरोप

मृतक के भाई संतोष शर्मा के मुताबिक ठेकेदार और अस्पताल के अधिकारियों ने सोमनाथ को बीते दिन दोपहर में सेटलमेंट के लिए बुलाया था. जिसमें कहा गया कि अगर लिखित आवेदन देकर उच्च अधिकारियों से की गई शिकायत वापिस ले लेगा, तो उसे नौकरी पर रख लिया जाएगा. जब सोमनाथ तैयार हो गया और उसने शिकायत वापिस लेने वाले आवेदन पर दस्तखत कर दिए, लेकिन बाद में अधिकारी और ठेकेदार अपनी बात से मुकर गए. इस बात का सदमा सोमनाथ सहन नहीं कर पाया और अस्पताल में ही उसने जहर खा लिया. मृतक के भाई ने अस्पताल में पदस्थ सीएमओ शुभम शुक्ला, विकाश नायडू, संजय, समेत अन्य अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

ये बात भी सामने आई है कि जब सोमनाथ ने जहर खाया तो अस्पताल प्रबंध ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी और मामले को कई घंटों तक दबाकर रखा और उसका इलाज करते रहे. रात करीब 9 बजे के बाद सोमनाथ की स्थिति बिगड़ती चली गई और उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया.तब जाकर सीएसपी दीपक मिश्रा ने मामला दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया.

जबलपुर। शहर के नेता सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज से बर्खास्त सिक्योरिटी सुपरवाइजर की आत्महत्या का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान सोमनाथ शर्मा के तौर पर की गई है. परिजनों के मुताबिक अस्पताल प्रबंधन में फैली अव्यवस्थाओं के चलते सोमनाथ शर्मा ने विरोध किया था. जिसकी वजह से उसे नौकरी से निकाल दिया था. साथ ही अधिकारी और ठेकेदार लंबे समय से सोमनाथ को प्रताड़ित कर रहे थे. जिससे परेशान होकर उसने अस्पताल में ही जहर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई.

बर्खास्त सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने की खुदकुशी

अधिकारियों पर गंभीर आरोप

मृतक के भाई संतोष शर्मा के मुताबिक ठेकेदार और अस्पताल के अधिकारियों ने सोमनाथ को बीते दिन दोपहर में सेटलमेंट के लिए बुलाया था. जिसमें कहा गया कि अगर लिखित आवेदन देकर उच्च अधिकारियों से की गई शिकायत वापिस ले लेगा, तो उसे नौकरी पर रख लिया जाएगा. जब सोमनाथ तैयार हो गया और उसने शिकायत वापिस लेने वाले आवेदन पर दस्तखत कर दिए, लेकिन बाद में अधिकारी और ठेकेदार अपनी बात से मुकर गए. इस बात का सदमा सोमनाथ सहन नहीं कर पाया और अस्पताल में ही उसने जहर खा लिया. मृतक के भाई ने अस्पताल में पदस्थ सीएमओ शुभम शुक्ला, विकाश नायडू, संजय, समेत अन्य अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

ये बात भी सामने आई है कि जब सोमनाथ ने जहर खाया तो अस्पताल प्रबंध ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी और मामले को कई घंटों तक दबाकर रखा और उसका इलाज करते रहे. रात करीब 9 बजे के बाद सोमनाथ की स्थिति बिगड़ती चली गई और उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया.तब जाकर सीएसपी दीपक मिश्रा ने मामला दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया.

Intro:जबलपुर,
मेडिकल कॉलेज से निकाले गए सिक्योरिटी गार्ड ने खाया जहर,
युवक को गंभीर परिस्थिति में आइसीयू में किया गया भर्ती,
सोमनाथ शर्मा सुपरवाइजर के पद पर था पदस्थ,
मेडिकल में आव्यवस्थाओ को लेकर साथियों के साथ कि थी हड़ताल,
आव्यवस्थाओ की शिकायत वापस लेने का बना रहे थे दवाब,
परिजनों ने सीएमओ शुभम शुक्ला, एवं विकास नायडू पर लगाये गंभीर आरोप
गढ़ा पुलिस जुटी मामले की तफ्तीश में,


Body:जबलपुर। मेडिकल कॉलेज में पूर्व में पदस्थ रहे एक सुपरवाईजर ने आज आत्महत्या करने की नीयत से संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया जिन्हें तत्काल उपचार के लिए मेडिकल के आईसीयू में भर्ती किया गया जहां उसकी हालत फिलहाल बेहद नाजुक बताई जा रही है। वहीं इस मामले में मेडिकल के आला अधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लग रहे है।

आपकों बता दें कि सोमनाथ शर्मा पहले मेडिकल कॉलेज में सुपरवाईजर के पद पर पदस्थ था। पूर्व में उसने मेडिकल कॉलेज की आव्यवस्थाओं को लेकर अपने साथियों के साथ मिलकर हड़ताल भी की थी। बता जा रहा है कि सौमनाथ ने मेडिकल के लापरवाह जिम्मेदारों की शिकायतें अधिकारियों से भी की थी जिसके बाद से ही उसे आए दिन यहां प्रताडि़त किया जाने लगा और नौकरी से भी निकाल दिया गया था। जिसके बाद से उसे लगातार शिकायत वापस लेने के लिए धमकियां भी मिल रही थी जिससे वह काफी तनाव मेंं रहने लगा था।परिजनों का आरोप है कि मेडिकल के सीएमओ शुभम शुक्ला, विकाश नायडू, संजय, सहित अन्य ने आज सोमनाथ को नौकरी पर रखने के लिए बुलाया और इन्हीं लोगों ने जबरदस्ती उसे जहर खिला दिया है। चिकित्सक उसका ठीक से उपचार भी नहीं कर रहे हैं।

बाईट - एकता उपाध्याय (रिस्तेदार)
बाईट - रानी शर्मा(पत्नी)Conclusion:फिलहाल सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। इस संबंध मेें पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। जिसके बाद ही कुछ कहना उचित होगा। जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएंगी।
Last Updated : Nov 17, 2019, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.