ETV Bharat / state

Sana Murder Mystery: सना खान की गुमशुदगी अभी भी रहस्य, डेडबॉडी खोजने के प्रयास जारी, नागपुर से आए फॉरेंसिक एक्सपर्ट - BJP Leader Sana Khan Case

महाराष्ट्र की बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे की जिला महामंत्री सना खान की डेडबॉडी अब तक जबलपुर पुलिस को नहीं मिल सकी है. अब नागपुर पुलिस इस मामले में फॉरेंसिक एक्सपर्ट के जरिए साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रही है. आरोपी अमित साहू के ठिकानों से फॉरेंसिक एक्सपर्ट सबूत इकट्ठा कर रहे हैं. प्रदेश में कई जगहों पर मिली अज्ञात महिलाओं की डेड बॉडी भी जांच की जा रही है.

Sana Murder Mystery
सना खान की गुमशुदगी अभी भी रहस्य, डेडबॉडी खोजने के प्रयास जारी
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 12:17 PM IST

Updated : Aug 17, 2023, 3:50 PM IST

सना खान की गुमशुदगी अभी भी रहस्य, डेडबॉडी खोजने के प्रयास जारी

जबलपुर। जबलपुर में महाराष्ट्र की बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे की नागपुर की जिला महामंत्री सना खान की तलाश अभी भी जारी है. सना खान की हत्या करने वाले अमित साहू ने बताया था कि उसने डेडबॉडी हिरण नदी में फेंक दी थी. अमित साहू की निशानदेही पर जबलपुर पुलिस और नागपुर पुलिस की टीम ने लगातार एक सप्ताह तक हिरण नदी के मेरे गांव के पुल से 6 किलोमीटर दूर तक नदी का चप्पा-चप्पा छान मारा लेकिन सना खान की डेडबॉडी नहीं मिली. फिलहाल नदी में सना खान की डेडबॉडी तलाशने का काम बंद कर दिया गया है.

नागपुर से आई फोरेंसिक टीम : अमित साहू के खिलाफ अभी तक उसके इकबालिया बयान के अलावा पुलिस के पास कोई ऐसा सबूत नहीं है, जिसमें पुलिस कोर्ट में यह साबित कर सके कि हत्या अमित साहू ने ही की. ऐसी स्थिति में यदि अमित साहू कोर्ट में अपने बयान से पलट जाए तो पुलिस के सामने सना खान हत्या मामले में अपना पक्ष रखने का कोई आधार नहीं बनेगा. अमित साहू को इस मामले में दोषी नहीं ठहराया जा सकता. इसलिए पुलिस की पहली प्राथमिकता सना की डेडबॉडी तलाशने की है. जिसकी तलाश जारी है लेकिन ऐसा लगता है कि हिरन नदी में यदि अमित ने सना को फेंका था तो बाढ़ में वह बहकर बहुत दूर चली गई. अब पुलिस के पास अमित साहू को हत्यारा साबित करने के लिए दूसरे सबूत जुटाने की चुनौती है. इसी के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम नागपुर से जबलपुर आई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

हरदा व सिवनी में भी की तलाश : जबलपुर में भी राजुल टाउनशिप में अमित साहू के घर पर और जिस कार में अमित साहू डेडबॉडी लेकर गया था, उससे सबूत तलाशने की कोशिश की जा रही है. जिनके आधार पर अमित के इकबालिया बयान को जोड़कर कोर्ट में अमित के खिलाफ चार्जशीट पेश की जा सके.

लावारिस डेड बॉडी से हो सकता है DNA मैच: एसपी ग्रामीण कमल मौर्य के मताबिक सिवनी में एक डेडबॉडी मिली. यह भी एक महिला की थी. ये खून से सनी हुई थी. कहा जा रहा है कि जो लावारिस डेड बॉडी मिली है, उससे DNA मैच कराया जा सकता है. हालांकि परिजनों के मुताबिक वह शव सना खान का नहीं है. वहीं जबलपुर से लगभग 350 किलोमीटर दूर हरदा में एक महिला की डेडबॉडी मिली. इस पर भी पुलिस ने सना के परिजनों को वहां बुलाया था लेकिन परिजनों ने इसे भी सना खान मानने से इंकार कर दिया है.

सना खान की गुमशुदगी अभी भी रहस्य, डेडबॉडी खोजने के प्रयास जारी

जबलपुर। जबलपुर में महाराष्ट्र की बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे की नागपुर की जिला महामंत्री सना खान की तलाश अभी भी जारी है. सना खान की हत्या करने वाले अमित साहू ने बताया था कि उसने डेडबॉडी हिरण नदी में फेंक दी थी. अमित साहू की निशानदेही पर जबलपुर पुलिस और नागपुर पुलिस की टीम ने लगातार एक सप्ताह तक हिरण नदी के मेरे गांव के पुल से 6 किलोमीटर दूर तक नदी का चप्पा-चप्पा छान मारा लेकिन सना खान की डेडबॉडी नहीं मिली. फिलहाल नदी में सना खान की डेडबॉडी तलाशने का काम बंद कर दिया गया है.

नागपुर से आई फोरेंसिक टीम : अमित साहू के खिलाफ अभी तक उसके इकबालिया बयान के अलावा पुलिस के पास कोई ऐसा सबूत नहीं है, जिसमें पुलिस कोर्ट में यह साबित कर सके कि हत्या अमित साहू ने ही की. ऐसी स्थिति में यदि अमित साहू कोर्ट में अपने बयान से पलट जाए तो पुलिस के सामने सना खान हत्या मामले में अपना पक्ष रखने का कोई आधार नहीं बनेगा. अमित साहू को इस मामले में दोषी नहीं ठहराया जा सकता. इसलिए पुलिस की पहली प्राथमिकता सना की डेडबॉडी तलाशने की है. जिसकी तलाश जारी है लेकिन ऐसा लगता है कि हिरन नदी में यदि अमित ने सना को फेंका था तो बाढ़ में वह बहकर बहुत दूर चली गई. अब पुलिस के पास अमित साहू को हत्यारा साबित करने के लिए दूसरे सबूत जुटाने की चुनौती है. इसी के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम नागपुर से जबलपुर आई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

हरदा व सिवनी में भी की तलाश : जबलपुर में भी राजुल टाउनशिप में अमित साहू के घर पर और जिस कार में अमित साहू डेडबॉडी लेकर गया था, उससे सबूत तलाशने की कोशिश की जा रही है. जिनके आधार पर अमित के इकबालिया बयान को जोड़कर कोर्ट में अमित के खिलाफ चार्जशीट पेश की जा सके.

लावारिस डेड बॉडी से हो सकता है DNA मैच: एसपी ग्रामीण कमल मौर्य के मताबिक सिवनी में एक डेडबॉडी मिली. यह भी एक महिला की थी. ये खून से सनी हुई थी. कहा जा रहा है कि जो लावारिस डेड बॉडी मिली है, उससे DNA मैच कराया जा सकता है. हालांकि परिजनों के मुताबिक वह शव सना खान का नहीं है. वहीं जबलपुर से लगभग 350 किलोमीटर दूर हरदा में एक महिला की डेडबॉडी मिली. इस पर भी पुलिस ने सना के परिजनों को वहां बुलाया था लेकिन परिजनों ने इसे भी सना खान मानने से इंकार कर दिया है.

Last Updated : Aug 17, 2023, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.