ETV Bharat / state

वाहन चेकिंग के दौरान आरटीओ विभाग के आरक्षक पर चढ़ा कंटेनर, हालत गंभीर - CRIME NEWS

जबलपुर नेशनल हाईवे पर वाहन चेकिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया. कंटेनर को रोकने गए आरक्षक पर ड्राइवर ने ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया. जिसमें आरक्षक बाल-बाल बच गया. घटना के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

The constable narrowly escaped life in the accident.
हादसे में आरक्षक की बाल-बाल बची जान.
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 3:33 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश में परिवहन विभाग पर अवैध वसूली के कई आरोप लगते रहते हैं, कई बार चेकिंग के दौरान अवैध वसूली की तस्वीरें भी सामने आती हैं. लेकिन जबलपुर में एक ऐसा सड़क हादसा हुआ है जिसमें हाईवे पर चेकिंग कर रहे आरटीओ आरक्षक पर ही कंटेनर चढ़ाने की कोशिश की गई. सिवनी से जबलपुर आ रहे कंटेनर को परिवहन विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान रोकने कि कोशिश की तो कंटेनर ड्राइवर ने आरक्षक को कुचलने का प्रयास किया. हादसे में आरक्षक ने खुद को बचाने का पूरा प्रयास किया. लेकिन फिर भी कंटेनर ने आरक्षक के पैर को कुचल दिया. घटना के तुरंत बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

आरक्षक की हालत गंभीर

नेशनल हाईवे काला देही पर हुए इस हादसे में आरक्षक बुरी तरह से घायल हो गया और शायद अब वह अपने पैरों पर भी खड़ा ना हो सके. हादसे में चौकाने वाली बात ये है कि कंटेनर के नीचे दबा हुआ आरक्षक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा था, तब उसके साथी और दस्ते के लोग उसे अस्पताल ले जाने की जगह परिवहन अमले के वाहन की नेम प्लेट को छुपाने में लगे हुए थे. इस संवेदनहीन तस्वीर ने परिवहन अमले की चेकिंग पर बड़ा सवाल खड़ा किया है. वहीं घायल आरक्षक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है. इस हादसे ने विभाग के कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली पर भी सवाल खड़े कर दिये हैं.

जबलपुर। मध्यप्रदेश में परिवहन विभाग पर अवैध वसूली के कई आरोप लगते रहते हैं, कई बार चेकिंग के दौरान अवैध वसूली की तस्वीरें भी सामने आती हैं. लेकिन जबलपुर में एक ऐसा सड़क हादसा हुआ है जिसमें हाईवे पर चेकिंग कर रहे आरटीओ आरक्षक पर ही कंटेनर चढ़ाने की कोशिश की गई. सिवनी से जबलपुर आ रहे कंटेनर को परिवहन विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान रोकने कि कोशिश की तो कंटेनर ड्राइवर ने आरक्षक को कुचलने का प्रयास किया. हादसे में आरक्षक ने खुद को बचाने का पूरा प्रयास किया. लेकिन फिर भी कंटेनर ने आरक्षक के पैर को कुचल दिया. घटना के तुरंत बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

आरक्षक की हालत गंभीर

नेशनल हाईवे काला देही पर हुए इस हादसे में आरक्षक बुरी तरह से घायल हो गया और शायद अब वह अपने पैरों पर भी खड़ा ना हो सके. हादसे में चौकाने वाली बात ये है कि कंटेनर के नीचे दबा हुआ आरक्षक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा था, तब उसके साथी और दस्ते के लोग उसे अस्पताल ले जाने की जगह परिवहन अमले के वाहन की नेम प्लेट को छुपाने में लगे हुए थे. इस संवेदनहीन तस्वीर ने परिवहन अमले की चेकिंग पर बड़ा सवाल खड़ा किया है. वहीं घायल आरक्षक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है. इस हादसे ने विभाग के कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली पर भी सवाल खड़े कर दिये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.