ETV Bharat / state

RDVV: लॉ परीक्षा में जनरल प्रमोशन के लिए निर्देश का इंतजार - Rani Durgavati University

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) बार काउंसिल ऑफ इंडिया की लॉ परीक्षा में जनरल प्रमोशन की सिफारिश पर फिलहाल अमल नहीं करेगा. विश्वविद्यालय के कुलपति का कहना है कि राज्य सरकार से प्रमोशन को लेकर किसी भी तरह के निर्देश नहीं मिले हैं.

Rani Durgavati University entrance
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय का प्रवेश द्वार
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 7:34 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 10:47 PM IST

जबलपुर। बार काउंसिल ऑफ इंडिया की लॉ परीक्षा में जनरल प्रमोशन की सिफारिश पर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय फिलहाल अमल नहीं कर रहा है. हर कोई परीक्षा लेने पर ही जोर दे रहा है. वहीं धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने साफ किया है कि यदि जुलाई तक कोरोना संक्रमण पर लगाम नहीं लगी तो जनरल प्रमोशन पर विचार किया जाएगा. फिलहाल परीक्षा के लिए इंतजार किया जा रहा है.

लॉ परीक्षा में जनरल प्रमोशन के लिए निर्देश का इंतजार

इधर रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई तस्वीर साफ नहीं हुई है, कि परीक्षा होगी या नहीं. बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने देश में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए विधि परीक्षाओं में जनरल प्रमोशन देने का सुझाव यूनिवर्सिटी और कॉलेज को दिया था. हालांकि इस पर अंतिम फैसला संस्थानों को ही लेना है.

Rani Durgavati
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय

जनरल प्रमोशन में को लेकर काउंसिल का तर्क

बार काउंसिल ने कहा था कि बीएएलएलबी, एलएलबी और एलएलएम की परीक्षा संक्रमण के बीच करवाना सही नहीं होगा. इसलिए छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर जनरल प्रमोशन दिया जाए.

कुलपति का ये है कहना

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कपिल देव मिश्रा का कहना है, राज्य सरकार से जनरल प्रमोशन को लेकर अभी किसी भी तरह के निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं. इतना ही नहीं उच्च शिक्षा विभाग से भी अभी तक कोई आदेश नहीं आया है. ऐसे में जब तक राज्य सरकार या उच्च शिक्षा विभाग से निर्देश प्राप्त नहीं होते हैं तब तक जनरल प्रमोशन को लेकर कुछ भी विचार नहीं किया जाएगा. कुलपति डॉ. कपिल देव मिश्रा ने आगे बताया कि यदि राज्य सरकार की ओर से ऐसा कोई निर्णय आएगा तो उसका तत्काल पालन किया जाएगा.

जबलपुर। बार काउंसिल ऑफ इंडिया की लॉ परीक्षा में जनरल प्रमोशन की सिफारिश पर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय फिलहाल अमल नहीं कर रहा है. हर कोई परीक्षा लेने पर ही जोर दे रहा है. वहीं धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने साफ किया है कि यदि जुलाई तक कोरोना संक्रमण पर लगाम नहीं लगी तो जनरल प्रमोशन पर विचार किया जाएगा. फिलहाल परीक्षा के लिए इंतजार किया जा रहा है.

लॉ परीक्षा में जनरल प्रमोशन के लिए निर्देश का इंतजार

इधर रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई तस्वीर साफ नहीं हुई है, कि परीक्षा होगी या नहीं. बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने देश में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए विधि परीक्षाओं में जनरल प्रमोशन देने का सुझाव यूनिवर्सिटी और कॉलेज को दिया था. हालांकि इस पर अंतिम फैसला संस्थानों को ही लेना है.

Rani Durgavati
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय

जनरल प्रमोशन में को लेकर काउंसिल का तर्क

बार काउंसिल ने कहा था कि बीएएलएलबी, एलएलबी और एलएलएम की परीक्षा संक्रमण के बीच करवाना सही नहीं होगा. इसलिए छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर जनरल प्रमोशन दिया जाए.

कुलपति का ये है कहना

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कपिल देव मिश्रा का कहना है, राज्य सरकार से जनरल प्रमोशन को लेकर अभी किसी भी तरह के निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं. इतना ही नहीं उच्च शिक्षा विभाग से भी अभी तक कोई आदेश नहीं आया है. ऐसे में जब तक राज्य सरकार या उच्च शिक्षा विभाग से निर्देश प्राप्त नहीं होते हैं तब तक जनरल प्रमोशन को लेकर कुछ भी विचार नहीं किया जाएगा. कुलपति डॉ. कपिल देव मिश्रा ने आगे बताया कि यदि राज्य सरकार की ओर से ऐसा कोई निर्णय आएगा तो उसका तत्काल पालन किया जाएगा.

Last Updated : Jun 19, 2020, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.