जबलपुर। बार काउंसिल ऑफ इंडिया की लॉ परीक्षा में जनरल प्रमोशन की सिफारिश पर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय फिलहाल अमल नहीं कर रहा है. हर कोई परीक्षा लेने पर ही जोर दे रहा है. वहीं धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने साफ किया है कि यदि जुलाई तक कोरोना संक्रमण पर लगाम नहीं लगी तो जनरल प्रमोशन पर विचार किया जाएगा. फिलहाल परीक्षा के लिए इंतजार किया जा रहा है.
इधर रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई तस्वीर साफ नहीं हुई है, कि परीक्षा होगी या नहीं. बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने देश में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए विधि परीक्षाओं में जनरल प्रमोशन देने का सुझाव यूनिवर्सिटी और कॉलेज को दिया था. हालांकि इस पर अंतिम फैसला संस्थानों को ही लेना है.
जनरल प्रमोशन में को लेकर काउंसिल का तर्क
बार काउंसिल ने कहा था कि बीएएलएलबी, एलएलबी और एलएलएम की परीक्षा संक्रमण के बीच करवाना सही नहीं होगा. इसलिए छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर जनरल प्रमोशन दिया जाए.
कुलपति का ये है कहना
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कपिल देव मिश्रा का कहना है, राज्य सरकार से जनरल प्रमोशन को लेकर अभी किसी भी तरह के निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं. इतना ही नहीं उच्च शिक्षा विभाग से भी अभी तक कोई आदेश नहीं आया है. ऐसे में जब तक राज्य सरकार या उच्च शिक्षा विभाग से निर्देश प्राप्त नहीं होते हैं तब तक जनरल प्रमोशन को लेकर कुछ भी विचार नहीं किया जाएगा. कुलपति डॉ. कपिल देव मिश्रा ने आगे बताया कि यदि राज्य सरकार की ओर से ऐसा कोई निर्णय आएगा तो उसका तत्काल पालन किया जाएगा.