भोपाल। लोकसभा 2019 में मिली प्रचंड जीत से बीजेपी गदगद है. जीत के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने जनता का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के चार महीने बाद ही प्रदेश की जनता ने कांग्रेस सरकार को नकार दिया है. इसलिए सीएम कमलनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए.
राकेश सिंह ने कहा कि देश में ये पहला ऐसा चुनाव है, जो प्रखर राष्ट्रवाद के मुद्दे पर लड़ा गया. इसके लिए जनता ने बीजेपी को आशीर्वाद दिया. उन्होंने इस जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं को देते हुये कहा कि सभी कार्यकर्ताओं ने मेहनत की. ये हार कांग्रेस की हार है. उन्होंने कहा कि नैतिकता की उम्मीद कांग्रेस से कभी नहीं रही, लेकिन जनता की मांग के आधार पर मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस्तीफा देना चाहिए.
राकेश सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के कुशासन पर प्रदेश की जनता ने करारी चोट की है. बीजेपी कार्यालय में मीडिया के सवालों पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी की जीत सुनिश्चित थी, क्योंकि जनता समझ चुकी थी कि झूठ वादे करने वाली सरकार कुछ नहीं कर रही है. इस चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश की 29 में से 28 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस के खाते में बमुश्किल 1 सीट ही आ सकी.