जबलपुर। झाबुआ उपचुनाव में नामांकन के दौरान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के आपत्तिजनक बयान का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने भी बचाव किया है. राकेश सिंह के मुताबिक भार्गव के बयान को गलत ढंग से प्रस्तुत किया गया है. क्योंकि बयान का जो संदर्भ नहीं था, उसे अन्य ढंग से कांग्रेसियों ने लिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि 'उपचुनाव में बीजेपी की जीत निश्चित है, क्योंकि हमारा प्रत्याशी युवा है'.
नेता प्रतिपक्ष पर हुई एफआईआर को लेकर भी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि हमें लोकतंत्र पर पूरा भरोसा है. कांग्रेस का काम शिकायत करना है और वह चुनाव को अनर्गल प्रलाप करके जीतना चाहती है. गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने एक बयान देते हुए कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया को पाकिस्तान का प्रतिनिधि बताया था और भाजपा कांग्रेस के बीच झाबुआ विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव को भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध करार दिया था.
राकेश सिंह ने दावा किया है कि झाबुआ उप चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित है. राकेश सिंह के मुताबिक जिन जनहितैषी योजनाओं को पूर्व की भाजपा सरकार ने लागू किया था, उसे कांग्रेस सरकार ने बंद करने का काम किया है और इसका जवाब जनता कांग्रेस को होने वाले उपचुनाव में देगी.