जबलपुर। कोरोना वायरस मध्यप्रदेश में कोहराम मचा रहा है. अब तक राज्य में कोरोना से एक हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 56 लोग दम तोड़ चुके हैं. इसी बीच इंदौर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के लिए बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने तबलीगी जमात से जुड़े लोगों को जिम्मेदार ठहराया है.
एमपी बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह द्वारा शहर में 30 हजार मास्क बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा बांटे जा रहे हैं. भोपाल और इंदौर में फैल रहे कोरोना को लेकर उन्होंने चिंता भी जाहिर की है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर निशाना भी साधा.
कांग्रेस नेता विवेक तन्खा के ट्वीट पर पलटवार करते हुए राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस को कोरोना के संकट में भी राजनीति सूझ रही है, जबकि ये वक्त संगठित होकर लड़ने का है. इससे पहले विवेक तन्खा ने एक ट्वीट में सीएम शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी थी, ये बधाई उन्हें कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए दी थी, जिसमें उनके द्वारा बिना मंत्रिमंडल के 24 दिनों से ज्यादा सरकार चलाने का ज़िक्र किया गया था.
इस ट्वीट के बाद विवेक तन्खा पर पलटवार करते हुए राकेश सिंह ने कहा कि ये बुद्धि के अतिरेक से कम नहीं है. कोरोना से लड़ने के लिए बीजेपी ने टॉस्क फोर्स बनाया है. इस टीम में राकेश सिंह भी शामिल हैं, जो लोगों के सुझाव सीएम शिवराज सिंह तक भेज रहे हैं.