जबलपुर। बेमौसम बारिश ने जिले के किसानों को चौतरफा परेशान करके रख दिया है. एक तरफ किसानों को खेत में रखी फसल में ओला-पाला से खराब होने का खौफ सता रहा है तो दूसरी तरफ खरीदी केन्द्र में लेकर आए गेंहू भी भींग रहे हैं, जिसके चलते उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
मंगलवार को जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर चरगवां, बिजौरी और बड़खेरा खरीदी केन्द्र में किसान काफी चिंतित नजर आए. परेशानी की मुख्य वजह बारिश के बीच खरीदी केन्द्र में रखा उनका गेंहू था. खुले आसमान के नीचे महज तिरपाल के भरोसे रखे उनके गेंहू के बोरे भीग गए हैं. इसके चलते अब उन्हे चिंता सता रही है कि उनके गेहूं की खरीदी होगी भी कि नहीं. बारिश के चलते इनमें गेहूं के हजारों बोरे भीग गए.
अब किसान भीगे हुए बोरों को सुखाने की कवायद में लगे हुए हैं, ताकि सूखने पर उनका उठाव किया जा सके. वहीं गोदाम में कीचड़ की वजह से वाहनों का आवागमन भी प्रभावित होगा, जिसके चलते गेंहू उठाव के लिए वाहन भी मौके पर नहीं पहुंच सकेंगे.