ETV Bharat / state

बारूद से लदे वैगन की शंटिंग के दौरान कपलिंग टूटने का मामला, 4 कर्मचारी निलंबित - बड़ी घटना

23 अक्टूबर को सीओडी फैक्ट्री में बारूद से लदे वैगन की शंटिंग के दौरान कपलिंग टूटने के मामले पर वैगन के ड्राइवर, शंटर मास्टर, यार्ड मास्टर समेत कपलिंग को जोड़ने वाले पॉइंटमैन को निलंबित कर दिया गया है.

बारूद से लदे वैगन की शंटिंग के दौरान कपलिंग टूटने के मामले में रेलवे की कार्रवाई
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 8:43 PM IST

जबलपुर। 23 अक्टूबर को सीओडी फैक्ट्री में बारूद से लदे वैगन की शंटिंग के दौरान कपलिंग टूटने के मामले पर पश्चिम मध्य रेल रेलवे ने दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की है. मामले में वैगन के ड्राइवर, शंटर मास्टर, यार्ड मास्टर समेत कपलिंग को जोड़ने वाले पॉइंटमैन को निलंबित कर दिया गया है.

बारूद से लदे वैगन की शंटिंग के दौरान कपलिंग टूटने के मामले में रेलवे की कार्रवाई


पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की लापरवाही के मामले में रेल महकमे ने खासी कड़ाई बरती है. पूरा घटना किसी बड़े हादसे की वजह बन सकती थी. बारूद से लगा बैगन शंटिंग के दौरान टूट जाने से बिना इंजन के ही कई किलोमीटर तक दौड़ता रहा. वैगन जब सीओडी के पास एक रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रहा था. तभी वहां आने जाने वाले लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. गनीमत ये रही कि, कोई भी इसकी चपेट में नहीं आया.

बिना इंजन भाग रहे वैगन का वीडियो वायरल होने के बाद रेल कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई थी और पश्चिम मध्य रेल्वे ने एक इंक्वायरी बैठाकर जांच के आदेश दिए थे.

जबलपुर। 23 अक्टूबर को सीओडी फैक्ट्री में बारूद से लदे वैगन की शंटिंग के दौरान कपलिंग टूटने के मामले पर पश्चिम मध्य रेल रेलवे ने दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की है. मामले में वैगन के ड्राइवर, शंटर मास्टर, यार्ड मास्टर समेत कपलिंग को जोड़ने वाले पॉइंटमैन को निलंबित कर दिया गया है.

बारूद से लदे वैगन की शंटिंग के दौरान कपलिंग टूटने के मामले में रेलवे की कार्रवाई


पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की लापरवाही के मामले में रेल महकमे ने खासी कड़ाई बरती है. पूरा घटना किसी बड़े हादसे की वजह बन सकती थी. बारूद से लगा बैगन शंटिंग के दौरान टूट जाने से बिना इंजन के ही कई किलोमीटर तक दौड़ता रहा. वैगन जब सीओडी के पास एक रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रहा था. तभी वहां आने जाने वाले लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. गनीमत ये रही कि, कोई भी इसकी चपेट में नहीं आया.

बिना इंजन भाग रहे वैगन का वीडियो वायरल होने के बाद रेल कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई थी और पश्चिम मध्य रेल्वे ने एक इंक्वायरी बैठाकर जांच के आदेश दिए थे.

Intro:जबलपुर
23 अक्टूबर को सीओडी फैक्ट्री में बारूद से लदे वैगन की शंटिंग के दौरान कपलिंग टूटने के मामले पर पश्चिम मध्य रेल रेलवे ने दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही की है । मामले में वैगन के ड्राइवर , शंटर मास्टर ,यार्ड मास्टर समेत कपलिंग को जोड़ने वाले पॉइंटमैन को निलंबित कर दिया गया है । Body:पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की लापरवाही के मामले में रेल महकमे ने खासी कड़ाई बरती है ,,,,क्योंकि पूरा मामला किसी बड़ी घटना में भी तब्दील हो सकता था। बारूद से लगा बैगन शंटिंग के दौरान टूट जाने से बिना इंजन के ही कई किलोमीटर तक दौड़ता रहा। वैगन जब सीओडी के पास एक रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रहा था तभी वहां आने जाने वाले लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था । गनीमत यही रही कि कोई भी इस बैगन की चपेट में नहीं आया क्योंकि उस समय रेल क्रॉसिंग के गेट भी खुले हुए थे और पास ही में संचालित एक सरकारी स्कूल से बच्चो का स्कूल भी छूटा था। Conclusion:बिना इंजन भाग रहे वैगन का वीडियो वायरल होने के बाद रेल कर्मचारियो की बड़ी लापरवाही की बात सामने आई थी और पष्चिम मध्य रेल्वे ने एक इंक्वायरी बैठाकर जाॅच के आदेश दिए थे।
बाइट- प्रियंका दीक्षित मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पमरे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.