जबलपुर। 23 अक्टूबर को सीओडी फैक्ट्री में बारूद से लदे वैगन की शंटिंग के दौरान कपलिंग टूटने के मामले पर पश्चिम मध्य रेल रेलवे ने दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की है. मामले में वैगन के ड्राइवर, शंटर मास्टर, यार्ड मास्टर समेत कपलिंग को जोड़ने वाले पॉइंटमैन को निलंबित कर दिया गया है.
पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की लापरवाही के मामले में रेल महकमे ने खासी कड़ाई बरती है. पूरा घटना किसी बड़े हादसे की वजह बन सकती थी. बारूद से लगा बैगन शंटिंग के दौरान टूट जाने से बिना इंजन के ही कई किलोमीटर तक दौड़ता रहा. वैगन जब सीओडी के पास एक रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रहा था. तभी वहां आने जाने वाले लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. गनीमत ये रही कि, कोई भी इसकी चपेट में नहीं आया.
बिना इंजन भाग रहे वैगन का वीडियो वायरल होने के बाद रेल कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई थी और पश्चिम मध्य रेल्वे ने एक इंक्वायरी बैठाकर जांच के आदेश दिए थे.