जबलपुर। जिले के संजीवनी नगर इलाके में पुलिस ने एक नकली घी की फैक्ट्री पर छापा मारा, कार्रवाई के दौरान 50 किलो नकली घी को जब्त किया. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
संजीवनी नगर पुलिस को सूचना मिली थी, कि आरोपी विजय गुप्ता नकली घी बनाने और उसे बेचने का काम करता है, इसी के आधार पर पुलिस ने छापा मारा, जहां से 50 किलो नकली घी, सोयाबीन तेल की टिन, शुद्ध घी के एसेंस और वनस्पति घी जब्त की गई.
नकली घी को खाकर लोग हो जाते हैं बीमार
बता दें कि, शहर में शुद्ध घी की जितनी जरूरत है, उतना उत्पादन नहीं हो पाता है. इसलिए नकली घी बनाकर बाजारों में सप्लाई किया जाता है. इस नकली घी को खाकर लोग बीमार भी पड़ जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी मिलावखोर मिलावटी सामानों का उत्पादन जोरो-शोरों से कर रहे हैं.