जबलपुर। कोरोना वैक्सीन को लेकर जो अफवाह उड़ रही है. उस भ्रम को जबलपुर पुलिस ने आज झुठला दिया है. जिसकी तस्वीर भी उस समय सामने आई है, जब कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए ना सिर्फ लंबी-लंबी कतार लगी रही. वहीं अधिकारियों ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
पुलिस लाइन अस्पताल में लगी कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए दूसरे फेज में फ्रंटलाइन वर्करों को शामिल किया गया है. जिसमें जबलपुर पुलिस लाइन में कर्मचारियों सहित अधिकारियों ने पूर्व में व्यक्ति ने लगवाई. खास बात यह है कि पुलिस लाइन में वैक्सीन लगवाने के लिए पुलिस कर्मचारियों की लंबी लंबी लाइन लगी रही. जिसमें की महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थी.
आईजी ने कहा सबसे पहले मुझे लगाओ वैक्सीन
कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए जबलपुर रेंज के आईजी भगवत सिंह चौहान भी पुलिस लाइन पहुंचे. जहां उनके साथ जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी सुनील जैन, एएसपी अमित कुमार भी थे. आईजी ने कहा कि वैक्सीन को लेकर जिस तरह से लोगों में भ्रम है, उसको दूर करने के लिए आईजी भगवत सिंह चौहान आगे आए और उन्होंने कहा कि सबसे पहले मुझे वैक्सीन लगाओ.
साधारण बीमारी में जो एक इंजेक्शन लगते हैं, बिल्कुल वैसा ही हुआ अनुभव
आईजी भगवत सिंह चौहान ने वैक्सीन लगवाने के बाद कहा कि जिस तरह से साधारण बीमारी में इंजेक्शन लगाया जाता है. बिल्कुल इसी तरह आज भी वैक्सीन लगी,वैक्सीन लगवाने के बाद आधे घंटे तक आईजी ने आराम किया. फिर रोजमर्रा के काम में जुट गए. आईजी ने सभी लोगों से अपील की है कि जब उनका नंबर आए तो वह भी वेक्सीन जरूर लगवाएं.