ETV Bharat / state

घर पर रहकर बना रहा था नकली नोट, चार लाख की रकम बरामद

जबलपुर में मंगलवार को पुलिस ने दबिश देकर चार लाख रुपये के नकली नोटों की खेप पकड़ी है. आरोपी इलाके में एजेंटों के माध्यम से नकली नोटों की सप्लाई करता है.

fake money
नकली नोट
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 6:18 PM IST

जबलपुर। गोहलपुर के समता कॉलोनी में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. गिरोह काफी लंबे समय से इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहा था. यही नहीं कई क्षेत्रों में एजेंटों के माध्यम से नकली नोटों की खपत की गई है. इसी कड़ी में मंगलवार को हनुमानताल और गोहलपुर पुलिस को सूचना मिली की समता कॉलोनी में बड़ी तादाद में नकली नोट बनाए जा रहे हैं. इसकी जानकारी सीएसपी अखिलेश गौर को लगी तो उन्होंने दोनों थाना प्रभारियों सहित टीम के साथ समता कॉलोनी में दबिश दी. जहां पर चार लाख के नकली नोट बरामद किए.

जानकारी देते सीएसपी अखिलेश गौर.

चार लाख के नकली नोट बरामद
सीएसपी अखिलेश गौर ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नकली नोट बनाने का गोरखधंधा समता कॉलोनी में रहने वाला नरेश आसवानी काफी समय से कर रहा था. सूचना मिली कि नरेश आसवानी बड़ी तादाद में नकली नोट छापकर घर पर रखे हुए है. सूचना पर पुलिस टीम के साथ दबिश दी गई तो आरोपी के घर में करीब चार लाख रुपये की नकली नोट, प्रिंटर और नोट बनाने वाले कागज बरामद किए गए हैं.

लाखों रुपये के नकली नोट के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस कार्रवाई के दौरान प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी 50, 100, 200 और 500 के नकली नोट बड़ी ही आसानी से बना रहा था. पुलिस अब यह पता करने में जुटी है कि आरोपी ने यह नकली नोट किन क्षेत्रों में और किन के माध्यम से नोट खपाए हैं. अभी तक पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों तक नहीं पहुंच सकी है. बताया जा रहा है कि शहर के अन्य सफेदपोश लोग भी पुलिस कार्रवाई की जद में आ सकते हैं.

जबलपुर। गोहलपुर के समता कॉलोनी में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. गिरोह काफी लंबे समय से इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहा था. यही नहीं कई क्षेत्रों में एजेंटों के माध्यम से नकली नोटों की खपत की गई है. इसी कड़ी में मंगलवार को हनुमानताल और गोहलपुर पुलिस को सूचना मिली की समता कॉलोनी में बड़ी तादाद में नकली नोट बनाए जा रहे हैं. इसकी जानकारी सीएसपी अखिलेश गौर को लगी तो उन्होंने दोनों थाना प्रभारियों सहित टीम के साथ समता कॉलोनी में दबिश दी. जहां पर चार लाख के नकली नोट बरामद किए.

जानकारी देते सीएसपी अखिलेश गौर.

चार लाख के नकली नोट बरामद
सीएसपी अखिलेश गौर ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नकली नोट बनाने का गोरखधंधा समता कॉलोनी में रहने वाला नरेश आसवानी काफी समय से कर रहा था. सूचना मिली कि नरेश आसवानी बड़ी तादाद में नकली नोट छापकर घर पर रखे हुए है. सूचना पर पुलिस टीम के साथ दबिश दी गई तो आरोपी के घर में करीब चार लाख रुपये की नकली नोट, प्रिंटर और नोट बनाने वाले कागज बरामद किए गए हैं.

लाखों रुपये के नकली नोट के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस कार्रवाई के दौरान प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी 50, 100, 200 और 500 के नकली नोट बड़ी ही आसानी से बना रहा था. पुलिस अब यह पता करने में जुटी है कि आरोपी ने यह नकली नोट किन क्षेत्रों में और किन के माध्यम से नोट खपाए हैं. अभी तक पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों तक नहीं पहुंच सकी है. बताया जा रहा है कि शहर के अन्य सफेदपोश लोग भी पुलिस कार्रवाई की जद में आ सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.