जबलपुर। मुखबिर की सूचना के आधार पर छोटू चौबे की गैंग का सक्रिय सदस्य अनिराज नायडू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अनिराज के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट के कई मामले शहर के अलग-अलग थाने में दर्ज थे.
क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार शातिर आरोपी अनिराज नायडू रायपुर के राजेन्द्र नगर में अपने दोस्त के यहां छिपा हुआ है. सूचना पर टीम ने रायपुर में घेराबंदी कर दबिश देते हुए अनिराज नायडू को गिरफ्तार कर लिया है. शातिर अपराधी अनिराज ने चार माह पहले अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर विजय नगर में सागर यादव पर चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गया था. जिले में लगातार अनिराज के द्वारा अपराध घटित करने को लेकर एसपी अमित सिंह ने उस पर दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया था.