जबलपुर। पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की शराब बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों से एक लग्जरी कार भी जब्त की है. माढो ताल पुलिस ने बिना नंबर की एक लग्जरी कार को रोका इसमें 3 लोग सवार थे. जब गाड़ी की चेकिंग की गई तो इसमें 2150 देसी शराब की बोतलें मिली. गाड़ी में 3 लोग सवार थे. ये तीनों ही जबलपुर के पास गाड़ी की चेकिंग करने पर बरामद हुई है, आरोपियों का कहना है कि वे शराब को सिवनी लेकर आ रहे थे और जबलपुर में बेचने की तैयारी में थे पुलिस ने तीनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
क्राइम ब्रांच को मुखबिर से मिली सूचना
क्राइम ब्रांच डीएसपी तुषार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग कार में सवार होकर शराब ला रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने कार रोककर तलाशी ली तो उसमें 2150 पाव देशी शराब जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रूपये की है, पकड़ी गई. पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कटंगी रोड स्थित औरिया रोड पर नाकाबंदी की और चेकिंग की तो बिना नम्बर की क्रेटा कार पुलिस को आती दिखाई दी. जिसे रोका गया तो वाहन मे 3 लोग सवार थे जिन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस को गुमराह करने सफेद बोरी में थी शराब
आरोपियों ने शराब को 17 सफेद बोरियों एवं 9 खाखी कार्टूनों में भरकर रखा था. पूछताछ करने पर वाहन चला रहे आरोपी अजय बर्मन ने बताया कि लग्जरी कार देकर तीनों को मगरमुंहा निवासी वैभव सिंह गौतम ने भेजा था. वैभव सिंह गौतम के कहने पर ही उक्त शराब धूमा जिला सिवनी से शराब जबलपुर लेकर आ रहे थे. माढ़ोताल थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की. वैभव सिंह गौतम की तलाश जारी है.