सीधी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधी में विशाल जनसभा को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ का सहारा लेकर सत्ता हथियाना चाह रही है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में राष्ट्र द्रोह की धारा हटा कर सैनिकों का मनोबल तोड़ना चाहती है.
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी हमला बोला है. उन्होंने मध्यप्रदेश में किसानों का कर्ज माफी को लेकर कहा कि राहुल गांधी बोल रहे थे कि दस दिन में कर्ज माफ नहीं होगा तो मुख्यमंत्री बदल देंगे, लेकिन कर्ज माफ नहीं हुआ और मुख्यमंत्री भी वही हैं. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में लिखा है कि भारत मे दो प्रधानमंत्री बैठेंगे, देशद्रोह की धारा हटा लेगे, यह हमारे देश की सेना का अपमान है.
मोदी ने कहा कि गरीब माताओं के लिए, प्रसूता महिलाओं को गरीब मजदूर को हमारी सरकार हमेशा मदद करती आई है. इसके साथ ही उन्होंने खुद को को प्रधान सेवक और चौकीदार बताते हुए कहा कि हमारी जनता देश की चौकीदार है. आज यह चौकीदार आप लोंगो के लिए रीति पाठक के पक्ष में वोट की अपील करने आया है. जनता का आशीर्वाद रहा तो हमारी सरकार देश की रक्षा के लिए चौकीदारी करेगी.