जबलपुर। चरगवां क्षेत्र के कमतिया घाट के पास मजदूरों से भरा बोलेरो पिकअप वाहन पलट गया. वाहन में करीब 60 मजदूर सवार थे. वाहन पलटने से 12 साल की बच्ची सहित 40 लोग घायल हुए हैं. घायलों में सबसे ज्यादा महिलाएं शामिल हैं. सभी मजदूर नूनपुर खेत पर मटर तोड़ने जा रहे थे.
दरअसल मजदूर इमझर घाटी के पास मटर तोड़ने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई. जिसमें करीब 40 मजदूरों को चोट आई हैं. मजदूरों की चीख पुकार से आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना देकर घायल मजदूरों को वाहन से बाहर निकाला.
घायलों को पुलिस, एंबुलेंस और निजी वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे की सूचना मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने पिकअप को जब्त कर चालक और मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.