जबलपुर। देश की आजादी के 75वें वर्ष पर भारत सरकार द्वारा आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ 13 अगस्त को हुआ. जिसके अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र जबलपुर ने फ्रीडम रन (स्वतंत्रता दौड) का भव्य आयोजन किया. इस स्वतंत्रता दोड़ ने जिले के सभी विकास खंड के 13 गांवों में भ्रमण किया.
independence day समारोह पर कोरोना का साया, 8 टुकड़ी करेंगी परेड, NSS, NCC को भी नहीं मिला प्रवेश
फिट इंडिया शपथ का हुआ वाचन
जबलपुर में इन कार्यक्रमों का आयोजन प्रतीक सिन्हा, जिला युवा अधिकारी और अतुल पांडे, कार्यक्रम सहायक के मार्गदर्शन में जिले के ग्राम आमाहिनोता, नुनसर, कुंडम, महगवा, गिदुरहा, बडखेरा, टिकरिया, मगरमुहा, भर्रा, सुंदरपुर, गुरजी, कटंगी, बरगी में एनवाईवी स्वयंसेवकों ने किया. फ्रीडम रन के दौरान उपस्थित अतिथियों का स्वयंसेवकों ने स्वागत किया. संक्षिप्त संगोष्ठी के बाद फिट इंडिया शपथ का वाचन किया. इसके बाद अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर फ्रीडम रन की शुरूआत की.