जबलपुर। गलवान घाटी में भारतीय सेना के जवानों की शहादत के बाद देशभर के लोग आक्रोशित हैं. इसी कड़ी में जबलपुर जिले के लोगों ने चीनी सामान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है .और विरोध में चीन के राष्ट्रपति का पोस्टर जलाकर चीन के झंडे को आग के हवाले किया. इस दौरान लोगों ने भारतीय जवानों की शहादत को याद कर नमन किया.
दरअसल, पूर्वी लद्दाख के गलवान में हुए खूनी संघर्ष के बाद देश में चीन के खिलाफ जमकर आक्रोश फूट रहा है. इसी कड़ी में जबलपुर में भी एक साथ शहर के कई इलाकों में चीन के सामान के साथ चीन के राष्ट्रपति का भी पोस्टर जलाया गया है. चीन के झंडे को भी जलाया गया. इस दौरान लोगों ने इस बात की प्रतिज्ञा भी ली कि वे चीन के बने हुए सामानों का इस्तेमाल नहीं करेंगे.
जबलपुर के गोरखपुर में महिलाओं ने भी सड़क पर चीन के सामान की होली जलाई. बड़े पारा में व्यापारियों ने भी चाइना मेड खिलौने और दूसरे सामान जलाकर विरोध प्रदर्शन किया है. चीन का रवैया देखकर लोग आश्चर्यचकित हैं. क्योंकि कुछ दिन पहले ही चीन के राष्ट्रपति भारत आए थे. लोगों को लग रहा था कि भारत और चीन के संबंध सुधर गए हैं. लेकिन लगता है कि चीन अपने व्यवहार में परिवर्तन नहीं ला रहा है.