जबलपुर। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर नागरिक तैयार है, जब कभी देश में युद्ध के हालात बने हैं तो आयुध निर्माण फैक्ट्री ने सेना के लिए गोला-बारुद और जरुरी सामान बनाकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है. अब जब देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है तो आयुध निर्माण फैक्ट्रियों ने डॉक्टरों और आम नागरिकों के लिए सैनिटाइजर, मास्क और जरुरी सामान बना रही हैं.
फैक्ट्रियां बनाएंगी मास्क और ओवरऑल ड्रेस
ऑल इंडिया डिफेंस फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि कर्मचारियों की तरफ से फैक्ट्री प्रबंधन को पत्र लिखकर मांग की है कि वे भी फैक्ट्री में मेडिकल किट का उत्पादन कर सकते हैं. ऐसे में बोर्ड ने ये फैसला लिया है कि देश भर की फैक्ट्रियों में कई तरह का उत्पादन किया जाएगा. आयुध निर्माणी आवडी और शाजापुर में मास्क बनाए जाएंगे. आयुध निर्माणी चांदा ओवरऑल ड्रेस बनाएगी.
5 हजार लीटर सैनिटाइजर का उत्पादन
आयुध निर्माण मेडक में वेंटिलेटर से संबंधित उपकरणों का निर्माण किया जाएगा और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री इटारसी में सैनिटाइजर का उत्पादन किया जाएगा. इसके लिए ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया की ओर से डिमांड की जाएगी. फैक्ट्रियों में जल्द ही युद्ध स्तर पर प्रोडक्शन शुरु किया जाएगा. पहली खेप में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री इटारसी में 5 हजार लीटर सैनिटाइजर का उत्पादन किया जाएगा.
सस्ते दामों पर उपलब्ध होंगी सैनिटाइजर
ऑल इंडिया डिफेंस फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएन पाठक ने बताया कि फैक्ट्री में होने वाले इन उत्पादन से न केवल देश में मास्क और सैनिटाइजर को पर्याप्त मात्रा में मुहैया कराया जा सकेगा, बल्कि सस्ते दामों पर आम जनता को उपलब्ध हो सकेंगी. जिससे कालाबाजारी तो रुकेगी ही साथ ही कोरोना से लड़ने की क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी.