जबलपुर। नागरिकता संसोधन कानून का विरोध अब बीजेपी के कार्यालय तक पहुंच गया है. जहां एनआरसी और कैब का विरोध भाजपा के संभागीय कार्यालय में लिख कर जताया गया है.
भाजपा कार्यालय की दीवार पर लिखे लेख को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने लार्डगंज थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने भी भाजपाइयों की शिकायत दर्ज कर अज्ञात लोगों की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक बीती रात रानीताल स्थित भाजपा के संभागीय कार्यालय में अज्ञात लोगों ने नो एनआरसी, नो कैब लिख दिया था. जिसके बाद देर रात भाजपाइयों ने दीवार पर लिखे लेख को मिटा दिया था.
गौरतलब है कि एनआरसी और कैब के विरोध में इस समय पूरे देश मे आंदोलन चल रहा है. यही वजह है कि केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक इस सवेंदनशील मुद्दे पर गंभीर है.