ETV Bharat / state

जिंदगी की जंग हार गया 9 महीने का आयूष: पिता नहीं जुटा सके 16 करोड़, दुर्लभ बीमारी का तोड़ था 16 करोड़ का इंजेक्शन - आयुष अर्खेल जबलपुर

स्पाइनल मस्क्युलर एट्रोफी की टाइप-1 नाम की दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा मासूम आयुष अर्खेल आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया. सोमवार शाम करीब 7 बजे मासूम की जबलपुर के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में मौत हो गई.

child died by rare disease
जिंदगी की जंग हारा मासूम आयुष अर्खेल
author img

By

Published : May 24, 2021, 11:48 PM IST

Updated : May 25, 2021, 11:55 AM IST

जबलपुर। स्पाइनल एट्रोफी नाम की दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा 9 महीने का मासूम आयुष अर्खेल आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया. मासूम के इलाज का खर्च सुन हर कोई हैरान हो रहा था. उसके इलाज के लिए अमेरिका में उपलब्ध 16 करोड़ रुपए कीमत वाले इंजेक्शन की जरुरत थी. मासूम को इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चिल्ड्रन वॉर्ड के NICU केयर में भर्ती कराया गया था. वह वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा था. लेकिन सोमवार 24 मई शाम करीब 7 बजे वह जिंदगी की जंग हार गया. बता दें, मासूम के इलाज में उसके पिता की अपील पर कुछ लोग मदद के लिए सामने भी आए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

दुर्लभ बीमारी से था ग्रसित

आयुष अर्खेल स्पाइनल मस्क्युलर एट्रोफी की टाइप-1 नाम की दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा था. बीमारी के कारण पीड़ित बच्चे के शरीर में पानी की कमी होने लगती है. मांसपेशियां भी धीरे-धीरे कमजोर होने लगती हैं. ऐसे में स्तनपान करने और सांस लेने में कठिनाई भी होने लगती है.

डॉक्टरों से जानिए कितनी जानलेवा है ब्लैक फंगस बीमारी ?

पिता ने क्राउड फंडिंग कर बेटे की जान बचाने के प्रयास में जुटा था

इस बीमारी से ठीक होने के लिए मासूम को जो इंजेक्शन लगना था उसकी कीमत करीब 16 करोड़ रुपए थी. यह इंजेक्शन स्विटजरलैंड की एक कंपनी बनाती है. मासूम के पिता ने मदद के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से गुहार भी लगाई थी ताकि उनके बेटे का जीवन बच सके, कई दानदाता मदद के लिए सामने भी आए. लेकिन मासूम आयुष अर्खेल को बचाया नहीं जा सका. इससे पहले इसी तरह के मामले में महाराष्ट्र में वहां के लोगों और सरकार के प्रयासों से नौ साल के बच्चे की जान बच गई थी.

जबलपुर। स्पाइनल एट्रोफी नाम की दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा 9 महीने का मासूम आयुष अर्खेल आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया. मासूम के इलाज का खर्च सुन हर कोई हैरान हो रहा था. उसके इलाज के लिए अमेरिका में उपलब्ध 16 करोड़ रुपए कीमत वाले इंजेक्शन की जरुरत थी. मासूम को इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चिल्ड्रन वॉर्ड के NICU केयर में भर्ती कराया गया था. वह वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा था. लेकिन सोमवार 24 मई शाम करीब 7 बजे वह जिंदगी की जंग हार गया. बता दें, मासूम के इलाज में उसके पिता की अपील पर कुछ लोग मदद के लिए सामने भी आए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

दुर्लभ बीमारी से था ग्रसित

आयुष अर्खेल स्पाइनल मस्क्युलर एट्रोफी की टाइप-1 नाम की दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा था. बीमारी के कारण पीड़ित बच्चे के शरीर में पानी की कमी होने लगती है. मांसपेशियां भी धीरे-धीरे कमजोर होने लगती हैं. ऐसे में स्तनपान करने और सांस लेने में कठिनाई भी होने लगती है.

डॉक्टरों से जानिए कितनी जानलेवा है ब्लैक फंगस बीमारी ?

पिता ने क्राउड फंडिंग कर बेटे की जान बचाने के प्रयास में जुटा था

इस बीमारी से ठीक होने के लिए मासूम को जो इंजेक्शन लगना था उसकी कीमत करीब 16 करोड़ रुपए थी. यह इंजेक्शन स्विटजरलैंड की एक कंपनी बनाती है. मासूम के पिता ने मदद के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से गुहार भी लगाई थी ताकि उनके बेटे का जीवन बच सके, कई दानदाता मदद के लिए सामने भी आए. लेकिन मासूम आयुष अर्खेल को बचाया नहीं जा सका. इससे पहले इसी तरह के मामले में महाराष्ट्र में वहां के लोगों और सरकार के प्रयासों से नौ साल के बच्चे की जान बच गई थी.

Last Updated : May 25, 2021, 11:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.