जबलपुर। निगम नर्मदा नदी से लगे विसर्जन कुंड को नया रूप देने की तैयारी में जुटा हुआ है. स्मार्ट सिटी इस विसर्जन कुंड में ओपन थिएटर बना रहा है, जिसके लिए करीब 12 करोड़ रुपए नगर निगम खर्च करेगा. इस विसर्जन कुंड को धौलपुरी वाले लाल पत्थरों से सजाया जा रहा है. जिसमें करोड़ों रुपए की लागत से कीमती पौधे इस कुंड के आस पास लगाए जा रहे हैं. वहीं यहां पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए खुला क्षेत्र भी विकसित किया जाएगा, लेकिन इस ओपन थिएटर में गंदगी और सुरक्षा के लिए कोई भी इंतजाम नहीं किए गए हैं, नतीजन स्मार्ट सिटी के 12 करोड़ रुपए पूरी तरह से पानी में मिलने को तैयार हैं. अब इसे धांधली कहे या लापरवाही, लेकिन पैसों की बर्बादी जरुर हो रही है.
नर्मदा विसर्जन कुंड में 12 करोड़ रुपए का खर्च
जबलपुर स्मार्ट सिटी जिस मकसद को ध्यान में रखकर नर्मदा विसर्जन कुंड के बहाने 12 करोड़ रुपए खर्च करने जा रहा है, उसका उद्देश्य कामयाब होता नहीं दिखाई दे रहा है. करोड़ों रुपए की लागत से बनाए जा रहे इस पार्क में आम जनों के लिए पहुंचने और सुकून का समय बिताने जैसा वातावरण नहीं है. पार्क के चारों तरफ अवैध बस्ती बसी हुई है, इतना ही नहीं यहां पर अतिक्रमण का जाल इतना फैला हुआ है कि पार्क में आने-जाने वाले पर्यटक अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हुए यहां रुक पाएंगे ये कहना मुश्किल है.
पार्क में सुरक्षा का नहीं है इंतजाम
पार्क के पास बनी बस्ती की गंदगी पार्क में समा रही है, अगर इसी प्रकार से पार्क में आगे भी गंदगी होती रही तो उस गंदगी के कारण पर्यटक पार्क में ठहर नहीं पाएंगे. यही वजह है कि स्मार्ट सिटी का 12 करोड़ रुपए पूरी तरह से बर्बाद होने की कगार पर है. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्मार्ट सिटी के अधिकारी बिना किसी तैयारी के विसर्जन कुंड में 12 करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं. इस पार्क के आसपास अवैध बस्ती है, जहां पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. स्थानीय लोगों ने कहा कि रात होते ही ये विसर्जन कुंड शराब पीने वालों का ओपर बार बन जाता है. जिसके चलते पर्यटक हमेशा यहां पर अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं.
ओपन एयर थिएटर के आस पास गंदगी का जमावड़ा
नर्मदा ओपन एयर थिएटर में वह आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं, जिन्हें देखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पर्यटक भटोली कुंड और यहां के पार्क में पहुंचकर मनोरंजन कर सकेंगे. वहीं यहां छोटे-मोटे कार्यक्रम भी होते रहेंगे, लेकिन इस पार्क में ऐसा कुछ नहीं देखा जा रहा है, यहां सीधे मोटे पाइप के जरिए बस्ती की गंदगी पहुंच रही है, उससे लोग अपना कार्यक्रम कर पाएंगे या फिर दुर्गंध के बीच में पार्क में समय व्यतीत कर पाएंगे ये कहना काफी मुश्किल है.
नर्मदा किनारे स्थित भटोली कुंड के निर्माण पर शहरवासियों की नजरें टिकी हैं, क्योंकि नदी, तालाब में गणेश और दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन पर लगी रोक के बाद जिला प्रशासन भटोली कुंड में ही प्रतिमाओं को विसर्जन कराते हैं. गणेश उत्सव पर्व के लिए अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं, कुंड में हर साल छोटी-बड़ी करीब 10 हजार गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है. इस बार कोरोना संक्रमण के चलते बड़ी प्रतिमाओं की स्थापना नहीं होगी, लेकिन घरों पर विराजे गणपति को कुंड में विसर्जित जरूर किया जाएगा.
स्मार्ट सिटी के तहत विसर्जन कुंड को बनाने की योजना
- कुंड के चारों तरफ धौलपुरी और कोटा के पत्थरों से फर्श और सीढ़ियां बनाई जा रही हैं.
- सीढ़ियों में रैलिंग लगाई जा रही हैं, जिससे कोई दुर्घटना ना हो.
- कुंड के चारों तरफ कंक्रीट और रिटेनिंग वॉल भी बनाई जा रही है.
अभी इतना काम है बाकी
- सीढ़ियां और फर्श का काम अभी बाकी है.
- विसर्जन कुंड के चारों तरफ लगाए जा रहे पत्थरों का भी काम बाकी है.
- गार्डन में फिनिशिंग का काम भी अभी बाकी है.
- गार्डनिंग, इलेक्ट्रिफिकेशन और मंच का काम अभी अधूरा पड़ा हुआ है.
ऐसा होगा ओपन थिएटर
- ओपन एयर थिएटर में करीब 25 दर्शकों की क्षमता होगी.
- सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए यहां मंच भी बनेगा.
- गार्डन में रंग बिरंगी लाइटिंग होगी.
कितना हुआ काम
- ओपन थिएटर में लगभग 40% काम हो चुका है.