जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आशीर्वाद यात्रा निकाली है, उसमें पूरी जान झांक दी है और केंद्रीय नेतृत्व के तमाम महत्वपूर्ण नेताओं को चुनाव प्रचार करने के लिए उतार दिया है. छिंदवाड़ा में कमलनाथ को घेरने के लिए पहले अमित शाह ने डेरा डाला, इसके बाद कई बड़े नेताओं के साथ ही अब नरेंद्र सिंह तोमर को भी जन आशीर्वाद यात्रा में छिंदवाड़ा भेजा जा रहा है, इसी दौरान वे रात लगभग 12:00 बजे जबलपुर पहुंचे, जहां भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. फिलहाल रात्रि विश्राम करने के बाद आज वे छिंदवाड़ा पहुंचेंगे.
जल्द जारी होगी भाजपा की दूसरी टिकट लिस्ट: जबलपुर पहुंचे नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि जन आशीर्वाद यात्रा को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और वे अपने कामों के आधार पर ही जनता के बीच में जा रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि जनता उन्हें आशीर्वाद देगी. नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि "भारतीय जनता पार्टी हमेशा चुनाव के लिए तैयारी करती रहती है, बहुत जल्दी विधानसभा की दूसरी टिकट लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी. कांग्रेस को इसके पहले मौका मिला था, लेकिन वह अपनी बातों पर खड़ी नहीं उतर पाई थी, इसलिए कांग्रेस पार्टी पर जनता भरोसा नहीं करेगी. मैं चाहता हूं कि कांग्रेस हमेशा ही जन आक्रोश यात्रा निकाले और हम जन आशीर्वाद यात्रा."
इंडिया गठबंधन स्वार्थ का गठबंधन: नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि "इंडिया गठबंधन स्वार्थ का गठबंधन है, वह जातिवाद की क्षेत्रवाद और परिवारवाद को बचाने के लिए इकट्ठा हुए हैं, इसलिए जनता उन्हें देख रही है. जबकि भारतीय जनता पार्टी हमेशा ही राष्ट्रवाद की बात करती रही है और राष्ट्रवाद के सिद्धांत का पालन करती है, इसलिए भारतीय जनता पार्टी को इंडिया गठबंधन के लोगों से बिल्कुल भी डर नहीं है."