जबलपुर। देश का दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश के जबलपुर की मुस्कान किरार ने बैंकॉक में आयोजित एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर एक बार फिर जबलपुर सहित देश का नाम रोशन किया है, लेकिन इस मुकाबले में भारत की महिला कंपाउंड टीम को दक्षिण कोरिया की टीम से हार का सामना करना पड़ा.
दक्षिण कोरिया से था फाइनल मुकाबला
बैंकॉक के राज मंगला स्टेडियम में आयोजित हुई एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत की महिला तिकड़ी प्रिया गुर्जर, ज्योति और मुस्कान किरार का मुकाबला दक्षिण कोरिया की महिला कंपाउंड टीम से था. जिसमें भारत की महिला कंपाउंड टीम ने शुरुआत से ही दक्षिण कोरिया की टीम को फाइनल मुकाबले में कड़ी चुनौती दी थी.
वहीं भारतीय तिकड़ी, दक्षिण कोरिया से दूसरे राउंड में 7 अंकों से पिछड़ गई थी, जिसके बाद भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने अपना पूरा जोर लगाते हुए विरोधी की बढ़त को कम करने की कोशिश की. जहां दक्षिण कोरिया की टीम ने भारतीय टीम को 16 अंकों के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक जीता और वहीं भारतीय टीम को हार के बाद रजत पदक से संतुष्ट होना पड़ा.