ETV Bharat / state

गैंग में शामिल नहीं हुआ था कर दी हत्या, गैंगस्टर के दो भाई बना रहे हैं नई गैंग - गैंगस्टर के दो भाई बना रहे हैं नई गैंग

कुख्यात बदमाश विजय यादव की मौत के बाद अब उसके भाई संतीश यादव-रतन यादव नई गैंग तैयार कर रहा है. वर्तमान में उसकी गैंग में 20 से 25 लड़के शामिल हैं. धीरे-धीरे संतीश अपनी गैंग में सदस्यों को बढ़ा रहा है. खास बात यह है कि संतीश अपनी गैंग में उन युवा लड़को को शामिल कर रहा है, जो कि गरीब तबके के हैं और जिन्हें कुछ हटकर करने का जूनून है. सोनू को भी गैंग में शामिल करने की कोशिश की गई पर जब वह नहीं माना तो उसकी हत्या कर दी गई. (Murder of youth in Jabalpur) (brothers of the gangster forming a new gang)

Murder of youth in Jabalpur
गैंग में शामिल नहीं हुआ था कर दी हत्या
author img

By

Published : May 10, 2022, 4:54 PM IST

जबलपुर। कुख्यात बदमाश विजय यादव की मौत के बाद अब उसके भाई नई गैंग तैयार कर रहे हैं. धीरे-धीरे गैंग का कुनबा बढ़ रहा है. गौरतलब है कि सोनू की की मौत से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने गोरखपुर थाने का घेराव किया और शव रखकर चक्काजाम भी कर दिया. परिजनों का आरोप है कि आरोपी गैंगस्टर को राजनीतिक दलों का संरक्षण है. यही वजह है कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं कर रही है. परिजनों का कहना है कि गैंगस्टर सतीश यादव-रतन यादव के पास अकूत संपत्ति है, उसकी जांच होना चाहिए कि आखिर जब यह लोग कुछ नहीं करते हैं तो इनके पास इतनी सारी संपत्ति कहां से आई.

गरीब युवाओं को कर रहे हैं गैंग में शामिल : बताया जा रहा है कि गोरखपुर क्षेत्र का पीपल मोहल्ला,ईसाई मोहल्ला में रहने वाले युवा गरीब तबके के हैं. उन्हें धन का लालच देकर सतीश यादव- रतन यादव अपनी गैंग में शामिल कर रहे हैं वर्तमान समय में सतीश यादव की गैंग में 20 से 25 युवा लड़के शामिल हैं. जो आए दिन अपराधों को अंजाम देते हैं. बावजूद इसके अभी तक जबलपुर पुलिस ने इस और कार्रवाई नहीं की.

सतीश यादव के घर पर क्यों नहीं चला बुलडोजर : मृतक के परिजनों का कहना है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चला रहे हैं. सीएम का कहना है कि मध्यप्रदेश में कोई भी अपराधी नहीं रहेगा, बावजूद इसके आखिर अभी तक सतीश यादव- रतन यादव के ऊपर ना ही पुलिस की कार्रवाई हुई है और ना ही मामा शिवराज सिंह का बुलडोजर चला है. सोनू के परिजनों ने मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए.

स्टेज पर डांस करते नजर आए करोड़पति विधायक, प्रोफेशनल डांसर की तरह डांस करने में नहीं छोड़ी कोई कस

पुलिस का पुराना रटा-रटाया बयान : विजय यादव भी कभी गैंगस्टर हुआ करता था. हाल ही में एनकाउंटर के दौरान विजय यादव की मौत हो गई और जब विजय यादव का गैंग धीरे-धीरे खत्म होने लगा तो फिर उसे नए सिरे से सतीश यादव और रतन यादव ने बनाना शुरू कर दिया. फिलहाल सोनू की हत्या करने के बाद सतीश यादव और उसके गैंग के सदस्य अंडर ग्राउंड हो गए हैं जिन्हें, की पुलिस तलाश कर रही है. (Murder of youth in Jabalpur) (brothers of the gangster forming a new gang)

जबलपुर। कुख्यात बदमाश विजय यादव की मौत के बाद अब उसके भाई नई गैंग तैयार कर रहे हैं. धीरे-धीरे गैंग का कुनबा बढ़ रहा है. गौरतलब है कि सोनू की की मौत से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने गोरखपुर थाने का घेराव किया और शव रखकर चक्काजाम भी कर दिया. परिजनों का आरोप है कि आरोपी गैंगस्टर को राजनीतिक दलों का संरक्षण है. यही वजह है कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं कर रही है. परिजनों का कहना है कि गैंगस्टर सतीश यादव-रतन यादव के पास अकूत संपत्ति है, उसकी जांच होना चाहिए कि आखिर जब यह लोग कुछ नहीं करते हैं तो इनके पास इतनी सारी संपत्ति कहां से आई.

गरीब युवाओं को कर रहे हैं गैंग में शामिल : बताया जा रहा है कि गोरखपुर क्षेत्र का पीपल मोहल्ला,ईसाई मोहल्ला में रहने वाले युवा गरीब तबके के हैं. उन्हें धन का लालच देकर सतीश यादव- रतन यादव अपनी गैंग में शामिल कर रहे हैं वर्तमान समय में सतीश यादव की गैंग में 20 से 25 युवा लड़के शामिल हैं. जो आए दिन अपराधों को अंजाम देते हैं. बावजूद इसके अभी तक जबलपुर पुलिस ने इस और कार्रवाई नहीं की.

सतीश यादव के घर पर क्यों नहीं चला बुलडोजर : मृतक के परिजनों का कहना है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चला रहे हैं. सीएम का कहना है कि मध्यप्रदेश में कोई भी अपराधी नहीं रहेगा, बावजूद इसके आखिर अभी तक सतीश यादव- रतन यादव के ऊपर ना ही पुलिस की कार्रवाई हुई है और ना ही मामा शिवराज सिंह का बुलडोजर चला है. सोनू के परिजनों ने मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए.

स्टेज पर डांस करते नजर आए करोड़पति विधायक, प्रोफेशनल डांसर की तरह डांस करने में नहीं छोड़ी कोई कस

पुलिस का पुराना रटा-रटाया बयान : विजय यादव भी कभी गैंगस्टर हुआ करता था. हाल ही में एनकाउंटर के दौरान विजय यादव की मौत हो गई और जब विजय यादव का गैंग धीरे-धीरे खत्म होने लगा तो फिर उसे नए सिरे से सतीश यादव और रतन यादव ने बनाना शुरू कर दिया. फिलहाल सोनू की हत्या करने के बाद सतीश यादव और उसके गैंग के सदस्य अंडर ग्राउंड हो गए हैं जिन्हें, की पुलिस तलाश कर रही है. (Murder of youth in Jabalpur) (brothers of the gangster forming a new gang)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.