जबलपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी मुकुल वासनिक प्रदेश के दौरे पर हैं. शुक्रवार को वासनिक जबलपुर पहुंचे जहां उन्होंने आने वाले निगम चुनावो में कसावट लाने और कार्यकर्ताओं में नई जान फूंकने के लिए जबलपुर, नरसिंहपुर और कटनी जिले के संगठन पदाधिकारियों की बैठक ली और आने वाले नगरीय निकाय चुनावो के लिए सुझाव सांझा किये. इस दौरान उनके सामने पार्टी के असंतुष्ट नेताओ ने मोर्चा भी खोला.
चुनाव से पहले संगठने पर जोर
जबलपुर में कांग्रेस की संभाग की बैठक में मुकुल वासनिक ने साफ तौर पर संकेत भी दे दिए हैं कि पहले संगठन की मजबूती के लिए काम होगा, फिर नगरीय निकाय चुनाव पर विचार किया जाएगा. मुकुल वासनिक चाहते हैं कि प्रदेश और जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को निचले स्तर तक प्रभार दिया जाए. उनके दिशा निर्देश के अनुसार मध्य प्रदेश कांग्रेस में फेरबदल की शुरुआत भी हो गई है. साथ ही पार्टी आने वाले चुनावों में उन को लोगो पर नजर रखेगे जिन के वजह से पार्टी के तय किये कैंडिडेट को चुनावो में नुकसान हो सकता है.
बागियों और गुटबाजों से किनारा
संभागीय स्तर इस बैठक में बहुत से चेहरे ऐसे भी थे जो पार्टी की कथनी और करनी से असंतुष्ट थे. उनका साफ तौर पर कहना है कि वह कब तक पार्टी में रहकर नेताओ के झंडे बैनर उठाने वाले कार्यकर्ता बनकर रहेंगे, पार्टी उनके लिए भी जवाबदारी तय करें जो सालों से महज कार्यकर्ता बन के रह गए हैं. उनकी सुनवाई उन बड़े नेताओं तक नहीं हो पाती है जो पार्टी की नीति तय करते हैं. इसी कारण पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ता है.
बीजेपी को सत्ता से हटाना चुनौती
पिछले 15 सालों से नगर निगम सत्ता पर बीजेपी का राज है. ऐसे में प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक की जवाबदारी और कठिन हो जाती है कि 15 सालों से सत्ता पर काबिज बीजेपी के हाथ से सत्ता कैसे छीनं. इसके लिए संगठन को साधना और भविष्य में टिकट वितरण के समय होने वाले नाराज नेताओं की नाराजगी दूर करना यह एक बड़ी चुनौती साबित होगा. हलांकि मुकुल वासनिक मे बैठक में स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी से बगावत कर पिछले चुनावों में निर्दलीय खड़े हुए थे उन्हें प्राथमिकता नही मिलेगी.