जबलपुर। 10 नवंबर को प्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव मतदान के नतीजे घोषित हो जाएंगे. और फैसला हो जाएगा कि मध्यप्रदेश में आखिर किसकी सरकार बनेगी. प्रदेश की दोनों ही पार्टियां इस उपचुनाव में जीत का दावा कर रही हैं. इसी कड़ी में अब राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा भी मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं. ETV भारत से बात करते हुए सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि मध्यप्रदेश का ये उपचुनाव सिर्फ अभी का नहीं, बल्कि यह आगामी समय के लिए पूरे मध्यप्रदेश के भविष्य और प्रजातंत्र का चुनाव है. ऐसे में कल जनता बताएगी कि भारतीय जनता पार्टी का क्या हश्र आगामी समय में होने वाला है.
BJP की ओछी राजनीति करना समझदार और सभ्य लोगों को नहीं है पसंद
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने एक पार्टी को तोड़ने का काम किया है और उनके विधायकों के साथ खरीद-फरोख्त की है. ऐसी राजनीति को मध्यप्रदेश की समझदार और सभ्य जनता कतई पसंद नहीं करती है. प्रदेश की जनता भी अब जानने लगी है, कि जिस सरकार को जनता ने चुना था, उस सरकार को किस तरह से खरीद फरोख्त की दम पर गिराया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस तरह का कोई कृत्य मेरी पार्टी करती है, तो मैं कतई इसे सही नहीं मानता, और न ही कभी इसका साथ देता.
कोरोना काल में जनता की नहीं, बीजेपी को थी अपनी चिंता
जबलपुर प्रवास के दौरान विवेक तन्खा ने भारतीय जनता पार्टी और उनके नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि जब पूरा विश्व कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से लड़ रहा था, उस समय भारतीय जनता पार्टी खरीद-फरोख्त कर कांग्रेस की सरकार गिराने और अपनी सरकार बनाने में जुटी हुई थी. उन्होंने कहा कि यह स्वार्थ नहीं बल्कि प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात है, वैश्विक महामारी के बीच जनता को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बनाने की तैयारी में जुटी रही.
ये भी पढ़ें- एमपी उपचुनाव: बसपा विधायक संजीव कुशवाहा का दावा, सरकार बनाने के लिए निर्णायक भूमिका में होगी BSP
प्रदेश संगठन के बदलाव पर बोले विवेक तन्खा
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का मध्य प्रदेश के संगठन बदलाव को लेकर कहना है कि इस तरह के फैसले दिल्ली में बैठे हाईकमान करते हैं. इस बदलाव को लेकर मुझे जानकारी नहीं है. लेकिन यह कहा जा सकता है कि मध्य प्रदेश में संगठन के बदलाव की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि कल जब मतगणना होगी तो उसके परिणाम सामने आ ही जाएंगे. ये मालूम हो जाएगा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एक बार फिर कमलनाथ ही होंगे.
डरी हुई है बीजेपी
वहीं मंत्री भूपेंद्र सिंह की राम भाई के साथ मुलाकात करने पर विवेक तंखा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की यह मुलाकात दर्शा रही है, कि वह किस कदर डरे हुए हैं. वे डर के कारण ही अन्य पार्टियों और निर्दलीय विधायकों से लगातार संपर्क करने में जुटे हुए हैं.