ETV Bharat / state

सांसद विवेक तन्खा ने किया कोरोना से जंग के लिए 1 करोड़ देने का ऐलान - छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री

जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के मद्देनजर सांसद तन्खा ने जिले में आर्मी की मदद से शीघ्र अस्थाई कोविड-19 सेंटर स्थापित करने की मांग की है.

MP Vivek Tankha
सांसद विवेक तन्खा
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 6:04 PM IST

जबलपुर। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने महाकौशल क्षेत्र में हुए कोरोना विस्फोट पर चिंता जताते हुए सांसद निधि से एक करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बाद सांसद तन्खा ने जिले में आर्मी की मदद से शीघ्र अस्थाई कोविड-19 सेंटर स्थापित करने की मांग की है.

MP Vivek Tankha
सांसद विवेक तन्खा
  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से मदद की बात की: तन्खा

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने जिले में कोरोना की स्थिति को लेकर कहा कि हम धृतराष्ट्र बनकर जिले की बर्बादी का तमाशा नहीं देख सकते. उन्होंने आगे कहा, "छत्तीसगढ़ से जबलपुर के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकती है, मैंने इसके लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से मदद की बात की है और उन्होंने मुझे भरोसा दिया है और कहा है कि अगर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से इसके लिए पहल होगी तो वह जबलपुरवासियों की मदद प्राथमिकता से करेंगे." उन्होंने कहा कि जबलपुर को रोजाना 28 टन ऑक्सीजन की आवश्यकता है.

'हनी ट्रैप वालों पर कार्रवाई होती तो नहीं गिरती कमलनाथ सरकार'

  • कोरोना का संकट

जबलपुर में प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह ही कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसके लिए प्रशासन ने शहर के लोगों पर कई पाबंदियां भी लगाई है. कोरोना संक्रमण के मरीजों के इलाज के लिए कोविड अस्पतालों की मांग भी शहर में अब उठने लगी है. हालांकि जिले प्रशासन ने कोरोना मरीजों के लिए कई अस्पतालों में कोरोना वार्ड भी तैयार किए है और गुरुवार को प्रदेश सरकार द्वारा भेजी गई रेमडेसिविर इंजेक्शन से संक्रमित मरीजों का इलाज हो रहा है.

जबलपुर। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने महाकौशल क्षेत्र में हुए कोरोना विस्फोट पर चिंता जताते हुए सांसद निधि से एक करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बाद सांसद तन्खा ने जिले में आर्मी की मदद से शीघ्र अस्थाई कोविड-19 सेंटर स्थापित करने की मांग की है.

MP Vivek Tankha
सांसद विवेक तन्खा
  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से मदद की बात की: तन्खा

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने जिले में कोरोना की स्थिति को लेकर कहा कि हम धृतराष्ट्र बनकर जिले की बर्बादी का तमाशा नहीं देख सकते. उन्होंने आगे कहा, "छत्तीसगढ़ से जबलपुर के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकती है, मैंने इसके लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से मदद की बात की है और उन्होंने मुझे भरोसा दिया है और कहा है कि अगर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से इसके लिए पहल होगी तो वह जबलपुरवासियों की मदद प्राथमिकता से करेंगे." उन्होंने कहा कि जबलपुर को रोजाना 28 टन ऑक्सीजन की आवश्यकता है.

'हनी ट्रैप वालों पर कार्रवाई होती तो नहीं गिरती कमलनाथ सरकार'

  • कोरोना का संकट

जबलपुर में प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह ही कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसके लिए प्रशासन ने शहर के लोगों पर कई पाबंदियां भी लगाई है. कोरोना संक्रमण के मरीजों के इलाज के लिए कोविड अस्पतालों की मांग भी शहर में अब उठने लगी है. हालांकि जिले प्रशासन ने कोरोना मरीजों के लिए कई अस्पतालों में कोरोना वार्ड भी तैयार किए है और गुरुवार को प्रदेश सरकार द्वारा भेजी गई रेमडेसिविर इंजेक्शन से संक्रमित मरीजों का इलाज हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.