जबलपुर। जबलपुर में 25 सितंबर तक चलने वाली अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के लिए 70 हजार से ज्यादा 17 साल से 23 वर्ष के युवा उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं. जम्मू एंड काश्मीर रायफ़ल सेंटर में आयोजित इस अग्निवीर चयन प्रक्रिया के दूसरे दिन शामिल होने वाले रीवा जिले के उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट किया गया. इसके बाद दौड़ का आयोजन किया गया, जिसके बाद सफल होने वाले उम्मीदवारों को अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल किया जाएगा. जम्मू एंड कश्मीर राइफल्स सेंटर में आयोजित हो रही अग्निवीर भर्ती में शामिल होने आए युवाओं को सेना के अधिकारियों ने भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से पहले न केवल हौसला बढ़ाया, बल्कि उन्हें भर्ती प्रक्रिया की बारीकियां भी बताईं.
जबलपुर में 14 जिलों के उम्मीदवार पहुंचे : अग्निवीर बनने का सपना लेकर जबलपुर आने वाले 14 जिलों के उम्मीदवारों के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से जम्मू एंड काश्मीर रायफ़ल के भर्ती सेंटर तक लाने के लिए जिला प्रशासन ने निःशुल्क बस सेवा की सुविधा मुहैया करवाई है, ताकि भर्ती रैली में बाहर से आने वाले नौजवानों को भर्ती सेंटर तक जाने आने में परेशानी का सामना न करने पड़े. वहीं अग्निवीर भर्ती के दौरान पूर्व में बने हालातों को देखते हुए किसी भी तरह की अव्यवस्था ना फैले, इसके लिए सेना, आरपीएफ और जिला पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं.
उम्मीदवारों में बहुत जोश दिख रहा है : सेना के अधिकारियों का कहना है कि अग्निवीर भर्ती में शामिल होकर सेना का हिस्सा बनने वाले युवाओं का रजिस्ट्रेशन इस बार पूर्व में हुई भर्तियों के मुकाबले रिकॉर्ड स्तर पर हुए हैं. अधिकारियों ने अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद हुए विवाद पर कहा कि सेना प्रमुख्य समेत सेना के सभी अधिकारियो ने मीडिया के जरिए योजना के फायदे युवाओं तक पहुंचाने का काम किया है और उसी का नतीजा है कि हमेशा से सेना के साथ रहने वाला देश का युवा आज भी सेना के साथ है. एमके दास, लेफ्टिनेंट जनरल मध्य भारत ने कहा कि उम्मीदवारों में जोश दिख रहा है.
क्या बोले कैंडीडेट : वहीं, अग्निवीर भर्ती के तहत फिजिकल टेस्ट पास करने वाले युवाओं कहना है कि बचपन से उनका सपना सेना में जाकर देश सेवा करने का था, जिसके लिए वह गांव में ही रहकर लंबे समय से तैयारी कर रहे थे,जिसका फायदा आज उन्हें यहां मिला है. Agniveer recruitment process, Rewa youth showed stamina, Jabalpur Agneepath Recruitment, Candidates 4 districts Jabalpur