जबलपुर। पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी बुधवार को क्राइम मीटिंग लेकर निकले ही थे कि उन्हें अपने ट्रांसफर की चिट्ठी मिल गई. तुषारकांत विद्यार्थी को जबलपुर से भोपाल ट्रांसफर किया गया है और उन्हें सहायक महानिरीक्षक के पद पर तैनात किया गया है. चुनाव से ठीक पहले जब आचार संहिता की घोषणा हो गई, ऐसी स्थिति में एसपी का ट्रांसफर कई सवाल खड़े करता है. हालांकि तुषारकांत विद्यार्थी के खिलाफ राजनीतिक शिकायत का फिलहाल कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है. MP IAS IPS Transfer
नए एसपी का नाम तय नहीं : एसपी के ट्रांसफर को लेकर अभी तक किसी नेता ने यह दावा नहीं किया है कि उन्होंने कोई शिकायत की थी. लेकिन सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि एसपी तुषार कांत विद्यार्थी के खिलाफ कांग्रेस ने शिकायत की होगी. 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोटिंग है. ऐसी स्थिति में जबलपुर की भौगोलिक स्थिति और सभी थानों की पूरी जानकारी लेने में नए अधिकारी को समय लगेगा. हालांकि अभी तक जबलपुर में किस पुलिस अधीक्षक बनाया जा रहा है, इसकी घोषणा नहीं हुई है. जानकारों का कहना है कि चुनाव के ठीक पहले पुलिस अधीक्षक के स्तर पर तबादला होना कई नई चुनौतियां खड़ी कर देगा. MP IAS IPS Transfer
छह माह ही रह पाए जबलपुर के एसपी : आईपीएस तुषारकांत विद्यार्थी को अप्रैल माह में जबलपुर का चार्ज मिला था और वे मात्र 6 महीने ही जबलपुर के पुलिस अधीक्षक रह पाए. विद्यार्थी ने सिद्धार्थ बहुगुणा से जबलपुर की कमान ली थी. नए पुलिस अधीक्षक के लिए तीन लोगों के नाम पुलिस मुख्यालय जाएंगे और उनमें से किसी एक पर मोहर लगाई जाएगी. बीते 6 महीने में जबलपुर में कई बड़े घटनाक्रम हुए, जिनमें नागपुर से आई सना खान जबलपुर में लापता हो गई. आज तक उनका पता नहीं लग पाया. वहीं जबलपुर के नेपियर टाउन इलाके में एक बड़ी डकैती हुई, जिसका सुराग अब तक नहीं लगा. एसपी विद्यार्थी का ट्रांसफर जबलपुर से क्यों किया गया, इसकी परतें जल्द ही खुल जाएंगी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
इनका भी तबादला : जबलपुर एसपी तुषारकांत विद्यार्थी के अलावा भिंड एसपी मनीष खत्री का तबादला कर दिया गया है. उन्हें पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक महानिरीक्षक (एआईजी) के पद पर पदस्थ किया गया है. खरगोन जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा और रतलाम जिला कलेक्टर नरेंद्र सिंह सूर्यवंशी का भी तबादला कर दिया गया और उन्हें यहां राज्य सचिवालय में उप सचिव के पद पर तैनात किया गया है. MP IAS IPS Transfer