जबलपुर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने की खबरों के बाद प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. जबलपुर पहुंचे मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि पहले मध्य प्रदेश का बंटाधार कराया और अब देश में कांग्रेस पार्टी का बंटाधार कराने के लिए जा रहे हैं.
आरएसएस ने देशभक्ति का जज्बा जगाया : इसके साथ ही दिग्विजय सिंह द्वारा आरएसएस पर दिए गए बयान को लेकर वन मंत्री विजय शाह ने निशाना साधा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह और लालू प्रसाद यादव जैसे नेताओं की सोच को वह प्रणाम करते हैं. आरएसएस ने देशभक्ति का जज्बा जगाने का काम किया है. मैं खुद बचपन से आरएसएस का स्वयंसेवक हूं.
MP के मंत्री ने राहुल गांधी की उम्र और शादी पर ली चुटकी, 55 साल के बूढ़े हो गए हैं राहुल
कहीं भी कर लें मुझसे बहस : विजय शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि वह किसी भी मंच या किसी भी चौराहे पर आकर आरएसएस और पीएफआई के बीच तुलनात्मक तर्कों पर बहस कर लें. अगर दिग्विजय सिंह यह साबित कर देते हैं कि आरएसएस आतंकवादी संगठन है तो मैं उसी दिन राजनीति छोड़ दूंगा. MP Forest Minister, Minister Vijay Shah challenges, Vijay Shah target Digvijay Singh, Statement of RSS