जबलपुर। जिला चिकित्सा विभाग ने अपने कोरोना वायरस बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी है कि जबलपुर में कल एक कोरोना वायरस का सक्रिय मरीज पाया गया है. जनवरी में भी कोरोना वायरस का एक सक्रिय मरीज पाया गया था, फिलहाल लगातार कोविड के सक्रिय मरीजों के मिलने के बाद लोगों में चिंता बढ़ गई है.
![MP Corona virus live updates](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-jab-01-corona-7211635_07032023101046_0703f_1678164046_365.jpg)
नागपुर से आए मरीज को कोरोना: कल जिस मरीज के बारे में जानकारी मिली है वह एक बुजुर्ग हैं, बीते दिनों बेनापुर अपना इलाज करवाने के लिए गए थे, लौट कर आए तो उन्हें सांस लेने में कुछ समस्या हुई. इसके बाद उनका एक निजी लैब में कोरोना वायरस का टेस्ट हुआ, जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए. फिलहाल वे घर पर ही हैं क्वारंटीन हैं, स्वास्थ्य विभाग उन पर निगरानी रख रहा है. इसी के साथ जबलपुर के बाहर से आने वाले लोगों पर निगरानी नहीं रखी जा रही है, क्योंकि जबलपुर में बड़ी तादाद में बाहर से लोग इलाज करवा कर आते हैं और इसमें कुछ लोग लापरवाही भी करते हैं.
ठीक होली के पहले शुरू हुआ था वायरस अटैक: 2020 में भी ठीक होली के पास ही इसी तरह से एक मरीज मिले थे, जिसके बाद जबलपुर में कोरोना वायरस ने अपने पैर पसार लिए थे और सैकड़ों लोगों की जान गई थी. बीते कुछ दिनों से लोग कोरोना को लेकर इतने गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं इसलिए चिंता की बात है. ETV BHARAT आपसे अनुरोध करता है कि सतर्क रहें, क्योंकि कोरोना वायरस की भयावहता सबने देखी है. होली के त्यौहार में रंग में भंग ना पड़े, इसलिए लोगों को थोड़ी सतर्कता बरतनी चाहिए. भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचना चाहिए और लोगों को यदि संभावना नजर आती है तो उन्हें टेस्ट जरूर करवाना चाहिए, क्योंकि यह खुद के साथ ही सबसे पहले परिवार के लिए खतरनाक साबित होता है.