ETV Bharat / state

भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत जबलपुर में बनेगा MP का सबसे बड़ा रिंग रोड, 7 नवंबर को गडकरी करेंगे भूमिपूजन - भारतमाला प्रोजेक्ट

भारतमाला परियोजना के तहत जबलपुर में रिंग रोड बनाने की मंजूरी मिल गई है. प्रदेश के सबसे बड़े रिंग रोड का भूमि पूजन करने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 7 नवंबर को जबलपुर आएंगे. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री जबलपुर में बन रहे सबसे बड़े फ्लाईओवर के अतिरिक्त निर्माण कार्य का भी शुभारंभ करेंगे. (MP Biggest Ring Road Built In Jabalpur) (MP Bharatmala Project) (Gadkari Bhoomi Pujan On 7th November)

mp biggest ring road built in jabalpur
जबलपुर में बनेगा MP का सबसे बड़ा रिंग रोड
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 5:38 PM IST

Updated : Nov 1, 2022, 6:46 PM IST

जबलपुर। जबलपुर और आसपास के जिलों के विकास को रफ्तार देने वाला वाले बहुप्रतीक्षित रिंग रोड के निर्माण का सपना अब साकार होने जा रहा है. भारत सरकार ने जबलपुर रिंग रोड के निर्माण के लिए मंजूरी देने के साथ ही इसे भारत माला परियोजना में भी शामिल कर लिया है. 3000 करोड़ की लागत से प्रस्तावित प्रदेश के सबसे बड़े रिंग रोड का भूमि पूजन करने खुद केंद्रीय भूतल परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जबलपुर पहुंचने वाले हैं. वे जबलपुर में 7 नवंबर को प्रदेश के सबसे बड़े 112 किलोमीटर लंबी रिंग रोड के निर्माण की जहां आधारशिला रखेंगे, वहीं जबलपुर में बन रहे सबसे बड़े फ्लाईओवर के अतिरिक्त निर्माण कार्य का भी शुभारंभ करेंगे. (MP Biggest Ring Road Built In Jabalpur) (MP Bharatmala Project)

सांसद राकेश सिंह ने दी जानकारी: जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सांसद राकेश सिंह ने बताया कि प्रदेश के सबसे बड़े रिंग रोड के निर्माण के लिए 550 हेक्टेयर भूमि को अधिग्रहित किया जाएगा. इस रिंग रोड के निर्माण के बाद रीवा-सतना-मंडला-कटनी से आने वाले यात्रियों को शहर के भीतरी यातायात से निजात तो मिलेगी ही साथ ही रिंग रोड से एयरपोर्ट तक की सीधी कनेक्टिविटी भी मिलेगी. सांसद राकेश सिंह ने प्रेजेंटेशन के जरिए प्रदेश के सबसे बड़े 112 किलोमीटर लंबे रिंग रोड के निर्माण के संबंध में अहम जानकारियां दी. उन्होंने बताया कि भारत माला प्रोजेक्ट में शामिल इस परियोजना के अंतर्गत 8 बड़े पुल, 38 छोटे पुल, 264 छोटे पुलियों, 7 फ्लाईओवर, 1 ओवर पास, 30 अंडर पास के निर्माण भी प्रस्तावित हैं. परियोजना के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के लिए भी प्रावधान रखे गए हैं. जिसके तहत रिंग रोड के मध्य और किनारों पर 2 लाख पौधे लगाए जाएंगे.

सांसद राकेश सिंह ने दी जानकारी

MP के सफेद बाघ क्षेत्र में सड़क बाइपास एवं सुरंग परियोजना का नवंबर में उद्घाटन किया जाएगा

देश में बने सबसे बड़े रिंग रोड में से एक जबलपुर रिंग रोड: जबलपुर में प्रस्तावित रिंग रोड के निर्माण को बड़ी उपलब्धि करार देते हुए सांसद राकेश सिंह ने कहा है कि रिंग रोड के निर्माण के दौरान लॉजिस्टिक हब भी बनाए जाएंगे. जिन्हें निजी जन भागीदारी यानि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर निर्मित किए जाएंगे. सांसद राकेश सिंह का दावा है कि आने वाले 50 सालों को ध्यान में रखते हुए ही रिंग रोड का प्लान बनाया गया था. जबलपुर में प्रस्तावित रिंग रोड उन चुनिंदा रिंग रोडों में शामिल होगी, जो देश में अब तक सबसे बड़े बने हैं. इस उपलब्धि को सांसद राकेश सिंह ने अपनी दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति का नतीजा करार दिया है. सांसद राकेश सिंह ने बताया कि रिंग रोड को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ क्लोज्ड टोलिंग पद्धति से निर्मित कराया जाएगा. सांसद के मुताबिक परियोजना के अंतर्गत जबलपुर की पहचान विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट और धुआंधार जलप्रपात की डायरेक्ट कनेक्टिविटी के लिए ढाई किलो मीटर से ज्यादा की दो लाइन चौड़ी सड़क भी प्रस्तावित की गई है. (MP Biggest Ring Road Built In Jabalpur) (MP Bharatmala Project) (Gadkari Bhoomi Pujan On 7th November) (Ring Road In Jabalpur Got Approval)

जबलपुर। जबलपुर और आसपास के जिलों के विकास को रफ्तार देने वाला वाले बहुप्रतीक्षित रिंग रोड के निर्माण का सपना अब साकार होने जा रहा है. भारत सरकार ने जबलपुर रिंग रोड के निर्माण के लिए मंजूरी देने के साथ ही इसे भारत माला परियोजना में भी शामिल कर लिया है. 3000 करोड़ की लागत से प्रस्तावित प्रदेश के सबसे बड़े रिंग रोड का भूमि पूजन करने खुद केंद्रीय भूतल परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जबलपुर पहुंचने वाले हैं. वे जबलपुर में 7 नवंबर को प्रदेश के सबसे बड़े 112 किलोमीटर लंबी रिंग रोड के निर्माण की जहां आधारशिला रखेंगे, वहीं जबलपुर में बन रहे सबसे बड़े फ्लाईओवर के अतिरिक्त निर्माण कार्य का भी शुभारंभ करेंगे. (MP Biggest Ring Road Built In Jabalpur) (MP Bharatmala Project)

सांसद राकेश सिंह ने दी जानकारी: जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सांसद राकेश सिंह ने बताया कि प्रदेश के सबसे बड़े रिंग रोड के निर्माण के लिए 550 हेक्टेयर भूमि को अधिग्रहित किया जाएगा. इस रिंग रोड के निर्माण के बाद रीवा-सतना-मंडला-कटनी से आने वाले यात्रियों को शहर के भीतरी यातायात से निजात तो मिलेगी ही साथ ही रिंग रोड से एयरपोर्ट तक की सीधी कनेक्टिविटी भी मिलेगी. सांसद राकेश सिंह ने प्रेजेंटेशन के जरिए प्रदेश के सबसे बड़े 112 किलोमीटर लंबे रिंग रोड के निर्माण के संबंध में अहम जानकारियां दी. उन्होंने बताया कि भारत माला प्रोजेक्ट में शामिल इस परियोजना के अंतर्गत 8 बड़े पुल, 38 छोटे पुल, 264 छोटे पुलियों, 7 फ्लाईओवर, 1 ओवर पास, 30 अंडर पास के निर्माण भी प्रस्तावित हैं. परियोजना के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के लिए भी प्रावधान रखे गए हैं. जिसके तहत रिंग रोड के मध्य और किनारों पर 2 लाख पौधे लगाए जाएंगे.

सांसद राकेश सिंह ने दी जानकारी

MP के सफेद बाघ क्षेत्र में सड़क बाइपास एवं सुरंग परियोजना का नवंबर में उद्घाटन किया जाएगा

देश में बने सबसे बड़े रिंग रोड में से एक जबलपुर रिंग रोड: जबलपुर में प्रस्तावित रिंग रोड के निर्माण को बड़ी उपलब्धि करार देते हुए सांसद राकेश सिंह ने कहा है कि रिंग रोड के निर्माण के दौरान लॉजिस्टिक हब भी बनाए जाएंगे. जिन्हें निजी जन भागीदारी यानि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर निर्मित किए जाएंगे. सांसद राकेश सिंह का दावा है कि आने वाले 50 सालों को ध्यान में रखते हुए ही रिंग रोड का प्लान बनाया गया था. जबलपुर में प्रस्तावित रिंग रोड उन चुनिंदा रिंग रोडों में शामिल होगी, जो देश में अब तक सबसे बड़े बने हैं. इस उपलब्धि को सांसद राकेश सिंह ने अपनी दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति का नतीजा करार दिया है. सांसद राकेश सिंह ने बताया कि रिंग रोड को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ क्लोज्ड टोलिंग पद्धति से निर्मित कराया जाएगा. सांसद के मुताबिक परियोजना के अंतर्गत जबलपुर की पहचान विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट और धुआंधार जलप्रपात की डायरेक्ट कनेक्टिविटी के लिए ढाई किलो मीटर से ज्यादा की दो लाइन चौड़ी सड़क भी प्रस्तावित की गई है. (MP Biggest Ring Road Built In Jabalpur) (MP Bharatmala Project) (Gadkari Bhoomi Pujan On 7th November) (Ring Road In Jabalpur Got Approval)

Last Updated : Nov 1, 2022, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.