जबलपुर। चुनावी साल में कांग्रेस और भाजपा की तरह आम आदमी पार्टी भी मध्यप्रदेश में अपनी ताकत दिखाने जा रही है. आगामी 14 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री व पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुंकार भरेंगे. राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने दिल्ली में हो रही उठापटक को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा है. वहीं उन्होंने कहा कि जनता अब अरविंद केजरीवाल को मौका देगी.
एमपी विधानसभा चुनाव पर आप की नजर: मध्य प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस और भाजपा को कड़ी टक्कर देने की योजना बना रही आम आदमी पार्टी यहां से चुनावी शंखनाद करने वाली है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने जबलपुर में कहा है कि मार्च के अंत से आम आदमी पार्टी के मध्य प्रदेश संगठन की घोषणा की शुरुआत होगी. गांव-गांव तक संगठन को खड़ा किया जाएगा. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर हुई कार्रवाई को लेकर भी आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली, पंजाब और गुजरात के नतीजों से भाजपा बुरी तरह से बौखला गई है. इसी बौखलाहट के चलते पहले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अब मनीष सिसोदिया को जेल भेजा गया है, लेकिन पार्टी को कानून और अदालत पर पूरा भरोसा है. अदालत में दूध का दूध और पानी का पानी होगा.
राजनीति से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें सज्जन सिंह वर्मा पर सिसोदिया का पलटवार, बोले- पूर्व मंत्री की सोच निम्नस्तरीय |
आप का बीजेपी कांग्रेस पर निशाना: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री व राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने दावा किया है कि मध्यप्रदेश में सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी. खालिस्तानी समर्थकों को लेकर मचे बवाल पर संदीप पाठक ने पंजाब सरकार का बचाव करते हुए कहा है कि भगवंत मान की सरकार द्वारा खालिस्तानी समर्थकों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी के चलते ही वे हंगामा करने सड़कों पर उतर आए हैं. आम आदमी पार्टी के सांसद ने भाजपा और कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा है कि जनता ने कांग्रेस और भाजपा को कई मौके दिए, लेकिन दोनों ही दलों ने जनता को धोखा दिया है, अब जनता ईमानदार सरकार और राजनीतिक दल चाहती है. इसलिए अरविंद केजरीवाल को मौका देने जा रही है.